IND vs SL: भारत की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, बूमराह, शमी और सिराज ने श्रीलंका को रौंदा
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में जमकर कहर बरपाया. भारत ने श्रीलंका को महज 55 रनों पर ढेर कर दिया. श्रीलंका की ऐसी हालत पहली बार नहीं हुई है, दो महीने पहले ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को न भूलने वाला जख्म दिया था.
शमी ने किया सिराज वाला काम
एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने ऐसी गेंदबाजी की थी जिसका जवाब श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास नहीं था. वहीं वर्ल्ड कप के मैच में मोहम्मद शमी ने कहर ढा दिया. एशिया कप के फाइनल में सिराज ने छह विकेट लिए थे. इस मैच में शमी ने पांच विकेट अपने नाम किए. एशिया कप के फाइनल में श्रीलंकाई टीम महज 15.2 ओवरों में ढेर हो गई थी. वहीं वर्ल्ड कप के मैच में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में सिमट गई. वर्ल्ड कप का मैच देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो एशिया कप के फाइनल का एक्शन रिप्ले चल रहा हो.