India Vs West Indies 1st Test: पहले टेस्ट मैच का LIVE टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। डोमिनिका में 12 जुलाई से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैरेबियाई धरती पर बेमिसाल रहा है। वेस्टइंडीज का हाल में वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना चकनाचूर हुआ है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। डोमिनिका में 12 जुलाई से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैरेबियाई धरती पर बेमिसाल रहा है। वहीं, वेस्टइंडीज का हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में खेलने का सपना चकनाचूर हुआ है।
WTC Final की हार भुलाना चाहेगा भारत
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर दमदार प्रदर्शन करके डब्ल्यूटीसी फाइनल की हार को भुलना चाहेगी। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। गिल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, तो भारतीय कप्तान भी इस दौरे पर बल्ले से अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। नंबर तीन पर यशस्वी जायसवाल के खेलने के ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं।
मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के कंधों पर होगी। कोहली को कैरेबियाई धरती बेहद रास आती है और उनका यहां रिकॉर्ड दमदार रहा है। वहीं, रहाणे की हालिया फॉर्म अच्छी चल रही है। विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को टीम मैनेजमेंट इस दौरे पर आजमा सकता है।
भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए आपको डीटीएच की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप डीडी स्पोर्ट्स पर इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे।
भारत-वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड़ ऐप पर देख सकेंगे। निराश मत हो जाइए, इस मैच का फ्री में लुत्फ आप जियो सिनेमा पर उठा सकेंगे।