India Vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘प्रयोग’ करना पड़ा भारी, दूसरे वनडे में औंधे मुंह गिरी टीम

टीम इंडिया(TEAM INDIA) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में छह विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया था. ऐसे में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी संभाली.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली को आराम दिए जाने की आलोचना हो रही है. पूर्व भारतीय सेलेक्टर सबा करीब का कहना है कि उन्हें सीरीज के लिए टीम में रखने का क्या मतलब है, जब उन्हें उतारा ही नहीं गया. मालूम हो कि कोहली पहले वनडे में भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे जबकि रोहित नंबर-7 पर खेले थे. अब कोच राहुल द्रविड़ ने इस पर अहम बात कही है. दूसरे वनडे की बात करें, तो टीम इंडिया पहले खेलते हुए सिर्फ 181 रन ही बना सकी. जवाब में वेस्टइंडीज ने लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में अभी 80 गेंद का खेल बाकी थी. इस तरह से 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. तीसरा और अंतिम मुकाबला 1 अगस्त मंगलवार को खेला जाएगा.

पूर्व भारतीय कप्तान राहुद्र द्रविड़ ने मैच के बाद नए खिलाड़ियों को लेकर सफाई दी. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर द्रविड़ का एक वीडियो पोस्ट किया है. द्रविड़ ने कहा कि हम अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, ताकि खराब स्थिति से पहले वे तैयार हो सकें. एशिया कप से पहले हमारे पास 2 से 3 ही मैच हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा लगातार खेल ही रहे हैं. हालांकि मैच से हमें अधिक जवाब नहीं मिले. यानी कोच भी जिन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात कह रहे हैं, वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल हैं और उनके खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई है. इसलिए हम दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, ताकि जरूरत पड़ने पर वे टीम के लिए उपलब्ध हो सकें. अब सवाल उठता है कि क्या केएल राहुल से लेकर श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. पिछले दिनों बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर अपडेट दिया था कि उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और मेडिकल टीम उनकी प्रगति से संतुष्ट भी है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एनसीए में लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. वर्ल्ड कप की बात करें, तो उससे पहले टीम इंडिया के पास अब अधिकतम 10 ही मैच बचे हुए हैं.

Back to top button