भारत ने नौवीं बार जीती SAFF चैंपियनशिप

भारत ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (SAFF) जीत ली है। टीम ने फाइनल में कुवैत को पेनल्टी में 5-4 से हराया। फुल टाइम और एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया ने 9वीं बार यह टाइटल जीता है। टीम 4 बार रनर-अप भी रही है।

भारत ने SAFF चैंपियनशिप जीती

बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडियम में मंगलवार शाम खेला गया मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। इसमें भारत की ओर लालिंन जुवाला चांग्ते (38वें) और कुवैत की ओर से शबेव अल खल्दी (14वें) ने गोल दागे।

90 मिनट का मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन उसमें भी गोल नहीं आया। ऐसे में चैंपियन का फैसला करने के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। जिसे भारतीय टीम ने 5-4 से अपने नाम किया।

Back to top button