
T20 वर्ल्ड कप पर भारत की निगाह, 15 सदस्यीय टीम का ऐलान…
Women’s T20 World Cup 2024: बीसीसीआई ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है। स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है।
ICC Women’s T20 World Cup 2024: यूएई में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के कंधों पर रखी गई है। 15 खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा हैं और 5 खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर चुने गए हैं। 3 खिलाड़ी टीम के साथ यात्रा कर सकते हैं, जबकि दो खिलाड़ी स्टैंड-बाय मोड पर होंगे। किसी प्लेयर के चोटिल होने की स्थिति में उनको भी यूएई भेजा जा सकता है। बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए दो विकेटकीपर खिलाड़ियों का चुनाव किया है। इसमें ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया का नाम शामिल है।
3 अक्टूबर से हो रहा आगाज
वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। पहले यह टूर्नामेंट में बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन देश में हुए राजनीतिक तख्तापलट के बाद ICC ने टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर दिया। अब शारजाह और दुबई में टूर्नामेंट के सभी मैच होंगे।
महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)*, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल* और सजना सजीवन।