IND vs SA 3rd ODI: भारत ने साउथ अफ़्रीका को वनडे सीरीज़ में धोया, संजू सैमसन की शतकीय पारी

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में 78 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दूसरी बार साउथ अफ़्रीका में वनडे सीरीज़ जीती. भारतीय पारी में टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमन दमदार शतकीय पारी खेली।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

सैमसन ने 114 गेंद में 108 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और अर्शदीप सिंह को 10 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ दिया गया है।अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्का भी लगाया। टीम इंडिया में लंबे समय बाद संजू सैमसन के बल्ले से इस तरह की कोई पारी निकली है जिसकी भरपूर चर्चा हो रही है। यही कारण है कि उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है।

संजू सैमसन के शतक पर आईपीएल की टीम में साथ खेलने वाले जोस बटलर ने भी अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की। बटलर संजू की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स में खेलते हैं।

इसके अलावा पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर लिखा, ‘पहला हमेशा खास होता है। संजू सैमसन को उनके पहले वनडे इटंरनेशनल शतक पर ढेर सारी बधाई।’

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘बिना एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी के लिए क्रिकेट कुछ भी नहीं है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में निर्धारित 50 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन का स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा ने भी 77 रन गेंद में 52 रनों की दमदार पारी खेली। इसके अलावा रिंकू ने भी 27 गेंद में 38 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं रजत पाटीदार ने 22 और केएल राहुल ने 21 रनों का योगदान दिया। वहीं आखिर में वाशिंगटन सुंदर ने भी 14 बनाए।

भारत के खिलाफ इस मैच साउथ अफ्रीका की तरफ से ब्राउन हेंडरिक्स ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इसके अलावा वहीं नारदे बरगर ने भी दो विकेट लिए जबकि वियान मुडलर और केशव महाराज के खाते में एक-एक विकेट आया।

Highlights

  • साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 218 रनों पर ढेर हो गई. 45वें ओवर में अर्शदीप ने 9वां विकेट लिया, जबकि 46वें ओवर में आवेश खान ने आखिरी विकेट चटकाया और टीम इंडिया को 78 रनों से जीत दिलाई.
  • अर्शदीप को तीसरी सफलता मिल गई है और साउथ अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा.
  • साउथ अफ्रीका की आखिरी उम्मीद डेविड मिलर भी आउट हो गए हैं. मुकेश कुमार को विकेट मिला.
  • साउथ अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, सुंदर ने वियान मुल्डर को किया आउट.
  • साई सुदर्शन ने आवेश खान की गेंद पर हेनरिख क्लासन का जबरदस्त कैच लपका.
  • अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दिया है. लगातार दूसरे मैच में शतक लगाने का जॉर्जी का सपना टूट गया. वो 81 रन बना सके.
  • वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई है. साउथ अफ्रीकी कप्तान मार्करम (35) आउट हो गए हैं.
  • साउथ अफ्रीका ने 21वें ओवर में 100 का स्कोर पार कर लिया. जॉर्जी के साथ कप्तान एडन मार्करम क्रीज पर हैं.
  • ओपनर टोनी डि जॉर्जी का दमदार खेल जारी है और इस मैच में भी उन्होंने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है.
  • साउथ अफ्रीका ने रासी वैन डर डुसैं (2) का विकेट भी गंवा दिया. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया.
  • अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. ओपनर रीजा हेंड्रिक्स (19) आउट हो गए.
  • साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डि जॉर्जी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है और 7वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए हैं.
  • टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 296 रन बनाए. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले सिर्फ 27 गेंदों में 38 रन बनाए.
  • अक्षर पटेल भी आउट होकर लौट गए हैं. भारतीय टीम के 250 रन पूरे हो गए हैं.
  • यादगार शतक जमाकर सैमसन भी आउट हो गए हैं. उन्होंने 108 रन बनाए.
  • संजू सैमसन ने अपना पहला वनडे शतक जड़ दिया है. सैमसन ने 110 गेंदों में सेंचुरी पूरी की.
  • तिलक वर्मा आउट होकर लौट गए हैं. उन्होंने 52 रन बनाए और केशव महाराज का शिकार बने.
  • तिलक वर्मा ने ODI में अपना पहला अर्धशतक जमा दिया है. तिलक ने 75 गेंदों में ये फिफ्टी पूरी की.
  • टीम इंडिया ने 34वें ओवर में 150 रन पूरे किए. सैमसन के साथ तिलक वर्मा क्रीज पर जमे हैं.
  • संजू सैमसन ने एक दमदार अर्धशतक पूरा किया है. सैमसन ने 66 गेंदों में करियर का चौथा अर्धशतक जमाय.
  • 19वें ओवर में 100 रन पूरे होते ही तीसरा विकेट भी गिर गया. कप्तान केएल राहुल (21) को वियान मुल्डर ने आउट किया.
  • टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. 8वें ओवर में 49 के स्कोर पर साई सुदर्शन (10) भी आउट हो गए.
Back to top button