‘छाती पर मारा लात, घसीटते हुए ले गए लॉकअप’; आर्मी ऑफिसर की मंगेतर से ओडिशा पुलिस की दरिंदगी

Odisha News: ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार के कारण गिरफ्तार आर्मी अधिकारी की महिला मित्र ने दावा किया है कि हिरासत में लिए जाने के बाद उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ।

Odisha Army News: भारतीय सेना के एक अधिकारी और उसकी मंगेतर के साथ कथित मारपीट और उत्पीड़न का मामला गर्माता जा रहा है। बेशक मामला सामने आने के बाद सीनियर अफसरों ने संबंधित भरतपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) सहित पांच पुलिस वालों को निलंबित कर दिया है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच पीड़ित महिला का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में विस्तार से बता रही है. पीड़िता ने जो कुछ बताया है वो रोंगटे खड़े करने वाला है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, भरतपुर पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने सेना के एक अधिकारी और उसकी मंगेतर पर कथित तौर पर हमला किया था. दंपत्ति पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गए थे. इस दौरान उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी. जानकारी के अनुसार, मेजर और उनकी मंगेतर कार से कहीं जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें परेशान किया था. इसकी शिकायत दर्ज कराने जब वो भरतपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

आरोप है कि पुलिस ने मेजर को जेल में बंद कर दिया गया था. इस दौरान जब उनकी मंगेतर ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई थी. वहीं, भरतपुर पुलिस स्टेशन के आईआईसी ने कथित तौर पर महिला के साथ बलात्कार करने की धमकी दी।

वर्तमान में भुवनेश्वर स्थित एम्स में इलाज करा रही महिला ने कहा कि कुछ देर बाद और पुलिसकर्मी थाने पहुंचे और उनके दोस्त से शिकायत लिखने को कहा। महिला ने आरोप लगाया, “मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, उन्होंने उसे (सैन्य अधिकारी) को हवालात में डाल दिया। जब मैंने अपनी आवाज तेज करते हुए कहा कि वे (पुलिस) सेना के अधिकारी को हिरासत में नहीं रख सकते तो दो महिला अधिकारियों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।”

Back to top button