ICC ने हरमनप्रीत को कर दिया सस्पेंड,मैच में स्टंप तोड़ना पड़ा भारी

बीसीसीआई(BCCI) ने महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को हाल ही में आईसीसी (ICC) ने आचार संहिता के उल्लंघन के बाद अगले दो मैचों के लिए बैन कर दिया गया है|

हरमनप्रीत के बदसलूकी के कारण आईसीसी ने दो मैचों के लिए बैन किया(सूत्र-मीडिया रिपोर्ट्स)

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर के बदसलूकी व्यवहार के कारण आईसीसी ने दो मैचों के लिए बैन कर दिया हैं|

मैच के बाद अंपायर की आलोचना

उन्हें अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। हरमनप्रीत कौर पर ‘अंतर्राष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना’ से संबंधित लेवल 1 के अपराध के लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया था, उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान मैच में अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना की थी। इस तरह हरमन का कुल मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लग गया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार ओपनर और उपकप्तान स्मृति मंधाना को एशियाई गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने शुरुआती दो मैचों के लिए कप्तान बनाने का फैसला किया है|

ICC महिला T20 रैंकिंग के आधार पर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सीधा क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी| टीम ये मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी| स्मृति मंधाना इन दो मैचों में टीम की कमान संभालेंगी| वहीं, टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो हरमनप्रीत कौर इस मैच में कप्तानी करती नजर आएंगी|

Back to top button