चहल-धनश्री के बाद इस खिलाड़ी की भी तलाक की अफवाहें? जाने पूरा मामला

Manish Pandey: युजवेंद्र चहल के बाद भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे को लेकर खबरें तेज हैं कि उनका भी तलाक हो सकता है. तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

Manish Pandey: युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अटकलों के बीच टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी की अपनी पत्नी से अनबन सी बात सामने आई है। भारत के लिए 29 वनडे और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके मनीष पांडे और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और इससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। तो क्या ये दोनों भी एक-दूसरे से अलग होने की तैयारी कर रहे हैं ये बड़ा सवाल है।

Insta पर किया अनफॉलो

दरअसल, 68 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय जर्सी पहनने वाले मनीष पांडे ने दिसंबर 2019 में एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी हालिया एक्टिविटी ने उनकी शादी की स्थिति के बारे में अफवाहों को हवा दी है. अक्सर साथ देखे जाने वाले इस कपल ने पिछले कई दिनों से कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं दिखाई है. जबकि अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसके चलते उनके तलाक की खबरों को हवा मिल गई है.

मनीष और अश्रिता की शादी साल 2019 में दो दिसंबर को हुई थी। उस समय मनीष कर्नाटक की टीम के कप्तान थे और टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में ले गए थे। उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल जीता। अगले दिन दोनों ने शादी की और फिर मनीष टीम इंडिया से जुड़ने के लिए निकल गए। अश्रिता तमिल और तुलु फिल्मों की हीरोइन हैं। मनीष पांडे अब आईपीएल 2025 में केकेआर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे जिन्हें केकेआर ने इस सीजन के लिए 75 लाख रुपये में खरीदा था।

Back to top button