World Cup Squad 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और कुलदीप को जगह, चहल को नहीं मिला मौका
क्रिकेट: वर्ल्ड कप(World Cup) के लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ही वर्ल्ड कप खेलेगी.
कप्तान रोहित शर्मा का कहना था, “हम ख़ुश हैं. संतुलन और गहराई के साथ इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. हमारी टीम में तीन ऑलराउंडर, चार गेंदबाज़ और छह बल्लेबाज़ हैं.”
हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है. बड़े बदलाव की उम्मीद तो नहीं थी, लेकिन कुछ नामों को लेकर थोड़ी उत्सुकता थी ख़ासकर विकेट कीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल के नाम को लेकर.चयनकर्ताओं को लगा होगा कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर केएल के अनुभव को तरजीह मिलनी चाहिए. हालांकि जांघ की चोट की सर्जरी के बाद केएल राहुल ने इस साल मार्च से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सफ़ाई दी, “फ़िटनेस से जुड़े कुछ मसले हैं लेकिन तीनों खिलाड़ियों ने वापसी की है, केएल फ़िट हैं. मुझे लगता है कि यह विश्व कप के लिए सबसे संतुलित टीम है. केएल राहुल को एशिया कप से पहले थोड़ी दिक़्क़त हुई थी लेकिन अब इन सब से उबर चुके हैं. वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हमें ख़ुशी है कि वह टीम में हैं.”यहाँ अगरकर केएल राहुल के साथ श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की बात कर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी भी चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं.
चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को दूसरे विकेट कीपर-बल्लेबाज़ के रूप में भी शामिल किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने स्थिति की मांग होने पर किशन और राहुल दोनों को 11 में खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया है.
एशिया कप टीम में शामिल तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में जगह नहीं मिल सकी. वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद सूर्यकुमार को तिलक वर्मा पर तरजीह दी गई. 32 साल के सूर्यकुमार वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में असफल रहे, लेकिन चयनकर्ताओं ने मुंबई के इस बल्लेबाज़ की विस्फोट क्षमता को ध्यान में रखा.
इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर हंगामा बरपा हुआ है.
हालाकि इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, संजू, अश्विन और कृष्णा को वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर के रूप में भी शामिल किया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी इस बात को लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया गया है. सैमसन को सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के कवर के रूप में देखा जा रहा है. एक अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल भी चोट से उबर रहे हैं, जिससे सैमसन को बैकअप के रूप में शामिल होने का मौका मिल सकता है.
रविचंद्रन अश्विन ने ख़ुद आगे बढ़कर टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्विटर पर कहा, “आगे बढ़ो लड़कों! अपने घर में आयोजित विश्व कप हमेशा विशेष होता है और आइए इसे घर लाने में इनका साथ दीजिए.” अश्विन को सर्वकालिक महान स्पिनरों में से एक माना जा सकता है, लेकिन विश्व कप की टीम घोषणा से पहले उन्हें कभी भी चयन के लिए उम्मीदवार नहीं माना गया. हालांकि नवंबर 2011 में डेब्यू करने वाले अश्विन ने 113 वनडे मैचों में 151 विकेट लिए हैं.
वहीं भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल के चयन नहीं होने पर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “चहल को विश्व कप की टीम में न देखकर हैरानी हुई है. वह मैच विनर खिलाड़ी है.” हालांकि चहल कभी भी एक दिवसीय टीम के मज़बूत दावेदार नहीं थे. फिर भी, जब उनके और कुलदीप के बीच चयन की बात आई तो वह चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके.
मुख्य चयनकर्ता अगरकर का कहना था, “चहल पर चर्चा हुई, लेकिन कभी-कभी हमें टीम का संतुलन देखना होता है. कुलदीप वास्तव में अच्छा कर रहे हैं. अक्षर ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन दो कलाई के स्पिनरों को फ़िट करना मुश्किल था, इसलिए चहल को मौक़ा नहीं मिल पाया.”