बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 286 अंकों की तेजी
मुंबई। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 21 अक्तूबर गुरुवार को मिश्रित वैश्विक रुझानों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक स्तर पर खुले। इस दौरान सेंसेक्स की शुरुआत 286.63 अंकों की तेजी के साथ 61546.59 के स्तर पर हुई।
वहीं, निफ्टी भी 82.40 अंकों की बढ़त के साथ 18349 पर खुला। इस दौरान करीब 1455 शेयरों में तेजी आई, जबकि 415 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
बाजार में कारोबार की शुरुआत होते ही ओएनजीसी, आईओसी, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, सनफार्मा और टाटा कंस्यूमर प्रोडक्टस आदि के शेयरों में उछाल आया। आज रिलायंस, हैवेल्स और टाटा मोटर्स के शेयरों पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
बीएसई के इन शेयरों में उतार-चढ़ाव
बीएसई पर ट्रेड कर रहे शेयरों में सनफार्मा, पावरग्रिड, एचडीएफसी, कोटकबैंक, टाटा स्टील, एलटी, एनटीपीसी, एसबीआई, एमएंडएम, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, एक्सिस बैंक,
इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, अल्ट्रा सीमेंट, मारुति और रिलायंस आदि शेयरों में तेजी आई।
वहीं, एशियन पेंट, टाइटन, बजाज ऑटो, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल चेक और भारती एयरटेल में गिरावट दर्ज की गई।
इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे
आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित हो सकते हैं। इनमें एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बाइकॉन, 63 मून्स टेक्नोलॉजीस, एग्रो टेक फूड्स, बोरोसिल रिन्यूएबल्स,
कैन फिन होम्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईडीबीआई बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज,
आईआईएफएल सिक्योरिटीज, इंडियन होटल्स, इंडिया मार्ट इंटरमेश, डंकन इंजीनियरिंग, गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स, हेरिटेज फूड्स, जुबिलैंट इंडस्ट्रीज, लेमन ट्री होटल्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस,
बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एमफैसिस, म्यूजिक ब्रॉडकास्ट, राने इंजन वॉल्व, ससकेन टेक्नोलॉजीस, साउथ इंडियन बैंक, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीस, तान्ला प्लैटफॉर्म, ट्राइडेंट, टीवीएस मोटर कंपनी और वीएसटी इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं।