जल्द से जल्द लेबनान छोड़ दें भारतीय, Indian Embassy ने जारी की एडवाइजरी… जमीनी युद्ध के आसार

Indian Embassy: इजरायल और लेबनान के बीच लड़ाई अब भीषण रूप लेती जा रही है जिससे मिडिल ईस्ट (middle east) में तनाव तेजी से बढ़ रहा है. इसे लेकर बेरूत (Beirut) स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने बुधवार को लेबनान में भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की और उन्हें तत्काल देश छोड़ने की सलाह दी.

वहीं उन लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने और दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है, जिन्हें गंभीर हालात के बीच लेबनान में ही रहना है। इसके अलावा भारतीय नागरिकों से अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की अपील की गई है।

एडवाइजरी जारी कर भारतीय को दी चेतावनी
इंडियन एंबेसी ने बुधवार को जार अपने नोटिस में कहा,”1 अगस्त, 2024 को जारी की गई सलाह के मुताबिक, और इलाके में हाल के घटनाक्रमों और तनाव के मद्देनजर, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है.”

बेरूत में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, ‘क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को भी दृढ़ता से सलाह दी जाती है कि वे लेबनान छोड़ दें. जो लोग किसी भी कारण से रुके हुए हैं उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को रोकने और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.’

आपातकालीन सेवा से संपर्क में रहें भारतीय
एंबेसी ने आगे कहा,”लेबनान में पहले से मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को भी लेबनान छोड़ने की सख्त सलाह दी जाती है. जो लोग किसी भी कारण से लेबनान में रह जाते हैं, उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और बेरूत में भारतीय दूतावास से हमारे ईमेल आईडी: cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फ़ोन नंबर +96176860128 के ज़रिए संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.”

हवाई अटैक के बाद जमीनी हमले का है प्लान
इसके साथ ही इजराइल जमीनी हमले का प्लान बना रहा है. इजराइली डिफेंस फोर्स ने नॉर्थ में तैनात अपने सैनिकों से कहा है कि वह तैयार रहें. चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने अपने सैनिकों से कहा था,”आज, हिज़्बुल्लाह ने अपनी गोलाबारी की सीमा बढ़ा दी है और अब उन्हें बहुत कड़ा जवाब मिलेगा. खुद को तैयार रखें.”

लगातार हो रहें हिज्बुल्लाह पर हमले
इजरायली सेना कई महीनों से ही लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमले कर रही थी. लेकिन 17 सितंबर को इजरायल ने अपने लोगों से लौटने को कहा. तभी से लग रहा था कि इजरायल लेबनान में बड़ा ऑपरेशन करने की तैयारी में है और उसी दिन उन पेजरों पर अटैक किया गया, जिनका इस्तेमाल हिज्बुल्लाह के लड़ाके बातचीत करने में कर रहे थे. इस अटैक में 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

अगले दिन ही फिर वॉकी-टॉकी, रेडियो, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस में भी ब्लास्ट हुए, जिसमें दर्जनों मौतें हुईं. 19 सितंबर को इजरायली सेना ने लेबनान में जगह-जगह हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया. उस दिन 100 रॉकेट लॉन्चरों से हमले किए गए थे. 20 सिंतबर को इजरायल ने बेरूत में एक बड़ा हमला किया. ये हमला हिज्बुल्लाह की राडवान यूनिट पर हुआ.
इजरायल ने इस हमले में हिज्बुल्लाह के 10 सीनियर कमांडरों के मारे जाने का दावा किया. फिर 23 सितंबर को इजरायल ने दो दशकों का सबसे खतरनाक हमला किया. इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हमला किया. इस हमले में अब तक 580 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें…

Back to top button