विश्व विजेता खिलाड़ियों को सचिन तेंदुलकर करेंगे सम्मानित
शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था| अब बीसीसीआई की ओर सेे विजेता टीम का सम्मान किया जाएगा | और इस सम्मान से उन्हें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर स्वयं सम्मानित करेंगे |
भारतीय महिला अंडर -19 विश्व कप विजेता टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा| यह सम्मान समारोह भारत न्यूजीलैंड के तीसरे और आखिरी टी-20 जो कि 1 फ़रवरी को अहमदाबाद में होने वाला है , से पहले ही आयोजित किया जाएगा| महिला खिलाड़ियों को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथों सम्मान मिलेगा|
बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह ने इसकी पुष्टि की है| जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी विजयी इंडिया अंडर-19 टीम को 1 फरवरी के दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 सम्मानित करेंगे| युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे|”