इंदौर टेस्ट सीरीज पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान
नई दिल्ली. भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संसाधनों का सही इस्तेमाल नहीं किया| मेजबान टीम को मैच के तीसरे दिन सुबह 76 रनों का बचाव करना था, जो काफी मुश्किल काम था| रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर कुछ उम्मीदें बंधाई| लेकिन इसके बाद टीम इंडिया के पक्ष में कुछ काम नहीं आया| उस्मान ख्वाजा के दूसरी पारी में जीरो पर आउट होने हो गए| इसके बाद ट्रेविस हेड (49 नाबाद) और मार्नस लैबुशेन (28 नाबाद) ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से जीत दिलाई|
हरभजन सिंह का कहना है कि रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया को जल्दी आउट करके भारत को दूसरे दिन खेल में वापस खींच लिया था, लेकिन वे इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे| हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”बिल्कुल, आप कभी नहीं जानते कि कौन सा गेंदबाज कैसी गेंद फेंकेगा| मौके का एक दरवाजा खोलना पड़ता था, जिसे आर अश्विन ने उस दिन (दूसरे दिन सुबह) खोला और फिर उमेश यादव ने आकर तीन विकेट चटकाए| किसने सोचा होगा कि उमेश यादव इस पिच पर तीन विकेट चटकाएंगे, लेकिन हुआ ऐसा ही|”
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि रोहित शर्मा ने अपने स्पिनरों का अच्छी तरह से उपयोग नहीं किया, क्योंकि अश्विन ने 10 ओवर फेंके जबकि अन्य को ज्यादा मौके नहीं मिले| अश्विन और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में क्रमश: 10 और 7 ओवर फेंके, उमेश यादव को 2 ओवर दिए गए और अक्षर को गेंदबाजी नहीं दी गई| हरभजन ने कहा कि रोहित शर्मा को चौथी पारी में अक्षर पटेल को दो से चार ओवर देने चाहिए थे|
रवि शास्त्री ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर लगाई लताड़, बोले- ओवर कॉन्फिडेंस यही कर सकता है|