फेमस होने के लिए अश्लीलता परोसते इन्फ्लुएंसर… सिर्फ टॉवल में मॉडल ने लगाया ठुमका

Viral Video : रील बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। ना ही उन्हें लोक लिहाज की चिंता है और ना ही जगह की मर्यादा। अब हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे हैं।

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में कोलकाता की एक मॉडल ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म के मशहूर गाने ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ पर डांस कर रही है। गाने में काजोल ने बाथरूम में तौलिया पहनकर डांस किया था, लेकिन अब लड़की ने इसे इंडिया गेट जैसे ऐतिहासिक और सम्मानित स्थल पर किया है।

तौलिया पहनकर किया डांस 
यह लड़की सन्नति मित्रा है, जो मिस कोलकाता रह चुकी हैं। सन्नति इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बार जब उसने इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर डांस किया, तो उसे सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा। वीडियो में सन्नति ने लिखा था, “अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं। आप सभी साहस, दयालुता और सहानुभूति से दूसरों को प्रेरित और उत्साहित करते रहें।”

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स
एक ने लिखा कि अरे ये क्या हो रहा है? इसने तो सारी लिमिट पार कर दी है। एक ने लिखा कि दिल्ली पुलिस को इसकी खातिरदारी करनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि अब कहां है दिल्ली पुलिस? ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए सलाखों के पीछे होना चाहिए। हमारे शहीदों के नाम इस महान राष्ट्र के लिए उनके बलिदान के लिए श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए उस स्मारक पर लिखे गए हैं और वह उनके बलिदान का अपमान कर रही है!

इससे पहले भी हो चुकी है ट्रोल
यह पहली बार नहीं है जब सन्नति को इस तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। नवरात्रि के दौरान भी उसने छोटे कपड़े पहनकर दुर्गा पंडाल में वीडियो बनाए थे। एक और वीडियो में वह बिकनी पहनकर चाय की दुकान पर चाय पीने गई थी। सन्नति का कहना है कि ऐसे कपड़े पहनना कोई गलत बात नहीं है, लेकिन इस बार उसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा बढ़ा दिया है। इस घटना के बाद सन्नति को ट्रोल किया जा रहा है और लोग उसे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के व्यवहार के लिए आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

Viral Video: रशियन महिला ने पहली बार चखी ‘जलेबी’, क्‍यूट रिएक्‍शन ने जीता दिल

Viral Video: आसमान में 7 सूरज दिखने का क्या है रहस्य…!, वैज्ञानिक भी चकराए

इन राज्यों की महिलायें सजने सवरने में है सबसे आगे…रिपोर्ट्स में खुलासा

Back to top button