इंफोसिस को 5076 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, 26 हजार युवाओं को देगी नौकरी
नई दिल्ली। दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 5,076 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी ने 2021 में 26,000 नई भर्तियों का भी ऐलान कर दिया है।
पिछले साल जनवरी-मार्च में शुद्ध मुनाफा 4,321 करोड़ रुपये था। इंफोसिस ने बुधवार को कहा कि वर्क फ्रोम होम के दौरान आईटी सेवाओं की ज्यादा मांग से मुनाफा बढ़ा है। मांग को पूरा करने के लिए इस साल नई भर्तियों पर जोर रहेगा।
बोर्ड ने दी 9,200 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी
कंपनी ने 2021-22 में भी राजस्व में 14 प्रतिशत इजाफे का अनुमान जताया है। मार्च तिमाही में राजस्व 13.1 प्रतिशत बढ़कर 26,311 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी के सीईओ सलिल पारेख ने कहा, इस साल भारत सहित वैश्विक स्तर पर 26,000 भर्तियां की जाएंगी। कंपनी 1,750 रुपये के भाव पर 9,200 करोड़ के शेयर बायबैक करेगी।
कर्मचारी के मामले में दुनिया की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी बन जाएगी टीसीएस
जून तक टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 5 लाख पहुंच जाएगी। इसके साथ ही यह कर्मचारियों के लिहाज से एसेंचर के बाद दुनिया की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी बन जाएगी।
इतना ही नहीं देश में रेलवे के बाद सबसे बड़ी कंपनी होगी। एसेंचर के पास 5.37 लाख, जबकि रेलवे में 12.54 लाख कर्मचारी हैं। मार्च तक टीसीएस में 4,88,649 कर्मचारी थे। कंपनी 40,000 और भर्तियां कर रही है।
इस साल 70 प्रतिशत फैक्ट्रियों में मिलेंगी नौकरियां
टीकाकरण अभियान और तेज आर्थिक सुधार की उम्मीद के बीच फैक्ट्रियों में इस साल भर्तियां (ब्लू कॉलर जॉब) की उम्मीद है।
ओएलएक्स के सर्वे के मुताबिक, आईटी, ई-कॉमर्स मैन्युफैक्चरिंग इन लॉजिस्टिक और एफएमसीजी सहित अन्य क्षेत्र की क्षेत्र की कंपनियों ने बड़े स्तर पर भर्तियों की बात स्वीकारी है।
16 फीसदी कंपनियों ने कहा है कि वे अपनी क्षमता का 100 फीसदी तक नई भर्ती करेंगी।