इंस्टाग्राम का Algorithm बदला, ऑरिजनल कंटेंट को अच्छी इंगेजमेंट..

Instagram: पॉपुलर सोशल मीडिया एप Instagram ने मूल कंटेंट क्रिएटर्स को अच्छी इंगेजमेंट देने के लिए अपने algorithm के बदलाव किया है। अब नया Algorithm ऑरिजनल कंटेंट को प्रमोट करेगा। ऐसे में यदि आप भी किसी के कंटेंट को कॉपी नहीं करते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है।

मेटा के स्वामित्व वाले पॉपुलर फोटो शेयर एप Instagram पर आज अरबों क्रिएटर्स हैं जो हर दिन अलग अलग तरह के कंटेंट बना रहे हैं। वैसे तो Instagram एक फोटो शेयरिंग एप है लेकिन Reels के आने के बाद यह एक शॉर्ट वीडियो को लेकर ज्यादा पॉपुलर हो गया है। आज इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोग रील्स देखना ही पसंद करते है। Instagram के इस एल्गोरिद्म के बदलाव के बाद वास्तविक और मूल कंटेंट क्रिएटर्स को अच्छी इंगेजमेंट मिलेगी। नया एल्गोरिद्म ऑरिजनल कंटेंट को प्रमोट करेगा।

मौजूदा समय में Instagram पर रीपोस्ट किए गए कंटेंट को अधिक इंगेजमेंट मिलती है जिससे कंटेंट के ऑरिजनल क्रिएटर को नुकसान होता है। भले ही किसी के फॉलोअर्स अधिक ही क्यों ना हों, उससे फर्क नहीं पड़ेगा। ऑरिजनल कंटेंट को पहले के मुकाबले बेहतर इंगेजमेंट मिलेगी। क्योंकि नया एल्गोरिद्म इसे बदलने वाला है।

मेटा द्वारा दी जानकारी 

Instagram ने अपने इस एल्गोरिद्म के बारे में ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है। इंस्टाग्राम ने कहा है कि नए एल्गोरिद्म से सभी क्रिएटर्स का फायदा होगा और सभी को बराबर मौका मिलेगा। रिक्मेंडेशन में भी अब ऑरिजनल कंटेंट को प्रमोट किया जाएगा। ऐसे में यदि आप भी किसी के कंटेंट को कॉपी नहीं करते हैं, खुद का कंटेंट बनाते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है।

अभी तक रील्स फॉलोअर्स की संख्या और इंगेजमेंट के आधार पर रैंक करता था लेकिन नए एल्गोरिद्म के बाद ऐसा नहीं होगा। फॉलोअर्स और इंगेजमेंट कोई मायने नहीं रखेगी। यदि आपका कंटेंट ऑरिजनल है तो आपको रीच और इंगेजमेंट निश्चित तौर पर मिलेगी।

ये भी पढ़े..

WhatsApp: यूजर्स के मैसेज की जानकारी नहीं दे सकते

Back to top button