Instagram Teen Account: टीनएजर्स के लिए बदला इंस्टाग्राम, नहीं कर पाएंगे ये काम…

Instagram Teen Account: इंस्टाग्राम ने कहा है कि अब 18 साल से कम के सभी इंस्टाग्राम अकाउंट “टीन अकाउंट्स” में बदल दिया जाएंगे, जो डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे।

दुनियाभर में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। Instagram अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए नए-नए फीचर अपडेट करता है। आज के समय में छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी इसे यूज करते हैं। इससे कई क्राइम भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में Instagram ने टीनएजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नया ऐलान किया है। अब उन्हें Instagram Teens Accounts मिलेगा। प्राइवेट अकाउंट का फायदा यह है कि सिर्फ वही लोग इन अकाउंट के यूजर्स से संपर्क कर सकते हैं जिन्हें ये फॉलो करते हैं और परमिशन देते हैं।

डिफॉल्ट रूप से अकाउंट्स होंगे Teen

Instagram ने कहा है कि अब 18 साल से कम के सभी इंस्टाग्राम अकाउंट “टीन अकाउंट्स” में बदल दिया जाएंगे, जो डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट होंगे। प्राइवेट अकाउंट का फायदा यह है कि सिर्फ वही लोग इन अकाउंट के यूजर्स से संपर्क कर सकते हैं जिन्हें ये फॉलो करते हैं और परमिशन देते हैं।

पैरेंटल कंट्रोल टूल

इसके अलावा 16 साल से कम उम्र के यूजर्स केवल अपने माता-पिता की अनुमति से डिफॉल्ट यानी प्राइवेट सेटिंग्स में बदलाव कर सकेंगे। मेटा ने एक नया मॉनिटरिंग टूल भी जारी किया है जिसकी मदद से माता-पिता अपने बच्चे के अकाउंट को कंट्रोल कर सकेंगे और देख सकेंगे कि कितना समय इंस्टाग्राम पर बिता रहे हैं और किससे बातें कर रहे हैं।

Instagram लगातार खुद को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा है। प्लेटफॉर्म ने आखिरकार Instagram Teen Account को पेश कर दिया है. इसकी मदद से टीएनएर्स को सेफ्टी के साथ बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। ।nstagram Teen Account में यूजर्स को बिल्ट इन प्रोटेक्शन मिलेगी. इसकी मदद से यूजर्स का कॉन्टैक्ट लिमिटेड लोगों से होगा और उनकी प्रोफाइल भी सीमित लोग देख सकेंगे. इसके साथ स्लीप मोड भी मिलेगा. 

Back to top button