US Election: कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस, नस्लीय टिप्पणी पर बवाल…
US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और कमला हैरिस के बीच बुधवार (11 सितंबर) को प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। दोनों ने 90 मिनट तक अबॉर्शन, इकोनॉमी, विदेशी नीति जैसे मुद्दों पर बहस की।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) के लिए कैंपेन जोर पकड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और भारतवंशी कमला हैरिस के बीच पहली डिबेट (US Presidential Debate) शुरू हो गई है। इस डिबेट के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए। एक तरफ ट्रंप ने कहा कि हैरिस (Kamala Harris) जीतीं तो फिर इजरायल के अस्तित्व पर ही खतरा पैदा हो सकता है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध भी खत्म कराने की बात कही। इस पर हैरिस ने कहा कि आपको तो व्लादिमीर पुतिन खा जाएंगे।
ट्रम्प और कमला के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ट्रम्प और कमला के बीच इस चुनाव में यह पहली और आखिरी डिबेट थी। कमला ने पहली बार राष्ट्रपति चुनाव की बहस में हिस्सा लिया, जबकि ट्रम्प 2016-24 तक 5 बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं।
गर्भपात के मुद्दे पर हुई तीखी बहस
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार रात की बहस के दौरान ट्रंप के गर्भपात प्रतिबंध नीति की आलोचना की। हैरिस ने कहा कि किसी को सरकार से सहमत होने की खातिर अपने विश्वास व मान्यताओं को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को किसी महिला को यह नहीं बताना चाहिए कि उसे अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए।
कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यों को इस इरादे से चुना था कि वे रो बनाम वेड के संरक्षण को खत्म कर देंगे और उन्होंने ठीक वैसा ही किया जैसा कि उनका इरादा था। अब 20 से अधिक राज्यों में ट्रंप गर्भपात पर प्रतिबंध लगा रहे हैं।
गाजा के युद्ध का भी मसला उठा
डिबेट के दौरान गाजा के युद्ध का भी मसला उठा। इस पर कमला हैरिस ने कहा कि मैं तो टू-स्टेट सॉल्यूशन की बात करती हैं। इस पर डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि यदि मैं राष्ट्रपति होता तो वहां समस्या इस स्तर तक पहुंचती ही नहीं। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस तो इजरायल से नफरत करती हैं और उस क्षेत्र के अरबों से भी उतनी ही उन्हें नफरत है। इस पर कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप का दावा गलत है और मैं इजरायल के साथ हूं। वहीं जवाबी हमला बोलते हुए हैरिस ने कहा कि यदि ट्रंप राष्ट्रपति होते तो अब तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कीव में होते।
कमला हैरिस ने कहा कि मुख्यधारा के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि उनकी आर्थिक नीतियों से अर्थव्यवस्था बढ़ेगी और ट्रंप की योजना से अर्थव्यवस्था सिकुड़ेगी। गोल्डमैन सैक्स ने पिछले सप्ताह एक विश्लेषक में यही कहा था। ट्रंप ने चीनी वस्तुओं को छोड़कर संयुक्त राज्य अमेरिका में आयातित अधिकांश वस्तुओं पर 10% से 20% टैरिफ का प्रस्ताव दिया है। पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स अनुमान है कि इससे अमेरिकियों को प्रति वर्ष 2,600 डॉलर का नुकसान होगा।