ईरान ने ढाया मिसाइलों का कहर, बौखलाया इजरायल…

Israel-Iran conflict: ईरान 200 मिसाइलों से हमला करने के बाद भी फायर मोड में ही दिख रहा है। ईरान का दावा है कि, उसने इस्राइल पर 200 से अधिक रॉकेट दागे हैं। इस रॉकेट हमलों में इस्राइल के भीतर कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

इजरायल और हमास जैसे उग्रवादी संगठन के बीच चल रही लड़ाई ने अब विस्तार ले लिया है। एक तरफ बीते 10 दिनों से इजरायल की जंग हिजबुल्लाह (Israel-Iran conflict) से भी चल रही है और उसने लेबनान में ताबड़तोड़ हमले किए हैं तो वहीं ईरान ने भी इजरायल पर मंगलवार को 200 मिसाइलें दाग दीं। इन मिसाइलों को इजरायल के आयरन डोम सिस्टम ने रोक लिया, लेकिन इस हमले ने दो बड़ी शक्तियों को आमने-सामने तो ला ही दिया है। हालात ऐसे हैं कि अमेरिका ने अतिरिक्त सैनिक भेजने का ऐलान कर दिया है तो वहीं इजरायल ने कसम खाई है कि या तो ईरान ही बचेगा या फिर हम ही रह जाएंगे।

कई मिसाइलों ने तोड़ी सुरक्षा शील्ड
ईरान का कहना है कि उनकी ओर से दागी गई 90 फीसदी मिसाइलें टारगेट पर जाकर गिरी है जबकि इस्राइली सेना का कहना है कि अधिकांश मिसाइलों को देश की उन्नत रक्षा प्रणालियों आयरन डोम और एरो द्वारा रोक दिया गया। लेकिन कुछ मिसाइलें शील्ड में घुस गईं, जिससे मामूली क्षति हुई है। ईरान की ओर से यह मिसाइल हमला इस्राइली सैन्य हमलों में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला  और हमास नेता इस्माइल हनीयेह की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था।

इजराइल के रामबाम हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने CNN से कहा कि ईरानी मिसाइल हमले में उत्तरी इलाके में कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि हॉस्पिटल ने घायल लोगों की संख्या नहीं बताई। हिजबुल्लाह ने दावा किया था कि उन्होंने उत्तरी इजराइल में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इसके बाद CNN ने रामबाम हॉस्पिटल से संपर्क किया था। इस हॉस्पिटल में घायल सैनिकों का इलाज किया जाता है।

डेनमार्क की पुलिस ने बुधवार को कहा कि कोपेनहेगन के उत्तरी इलाके में इजरायली दूतावास के आसपास हुए दो धमाकों की जांच की जा रही है। पुलिस ने एक्स पर लिखा, ” धमाके में कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ है। घटनास्थल पर प्रारंभिक जांच जारी है। क्या घटना इजरायली दूतावास से जुड़ी थी? इसकी भी जांच की जा रही है।” डेनमार्क की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

Back to top button