Breaking: लेबनान में ‘पेजर्स’ ब्लास्ट से 8 की मौत, ईरान के राजदूत समेत 2800 घायल

Pagers Explode In Lebanon: लेबनान में हिज्बुल्लाह लड़ाकों और चिकित्सकों के पेजर्स में हुए धमाकों में 8 लोगों की मौत और करीब 2800 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

लेबनान में उस समय (Pagers Explode In Lebanon) का माहौल पैदा हो गया, जब यहां एक के बाद एक सैकड़ों पेजर्स फट गए. इस सीरियल ब्लास्ट में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं, और 2000.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेजर्स को हैक करके ब्लास्ट किया गया है। इस हैकिंग के पीछे इजराइल का हाथ होने का दावा किया जा रहा है। हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इस हमले के लिए ‘दुश्मन’ इजराइल को जिम्मेदार मानता है।हालांकि इजराइल ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ये ब्लास्ट मंगलवार को दोपहर लगभग 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए।

पेजर में कैसे हुए धमाकेलेबनानी सूत्रों के अनुसार, पेजर अचानक गर्म होने लगा और उनमें धमाके होने लगे। सड़क चलते, बैठकर गपशप करते और बाजार में खरीदारी करते लोगों के पेजर एक के बाद एक फटने लगे। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अचानक से पेजर में धमाके क्यों हो रहे हैं।

यह सोच से अलग है कि पेजर को हैक कर उसका इस्तेमाल बम की तरह किया जा सकता है। अधिकतर हिजबुल्लाह लड़ाके पेजर को या तो कमर पर बने पोर्टेबल पैकेट में रखते हैं या फिर सीने के पास शर्ट या टीशर्ट की जेब में। ऐसे में पेजर के फटने से उन्हें शारीरिक रूप से काफी नुकसान पहुंचा है।

पेजर एक वायरलेस डिवाइस होता है जिसका इस्तेमाल संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। यह आमतौर पर छोटे स्क्रीन और लिमिटेड कीपैड के साथ आता है। इसकी मदद से संदेशों, अलर्ट्स, या कॉल्स को जल्दी प्राप्त किया जा सकता है।

Back to top button