अपराजेय ,विजयी और कुशल टीम नेतृत्व; रोहित ‘THE HITMAN’
वर्ल्ड कप 2023: ICC विश्व कप से पहले जिस टीम के सिलेक्शन से लेकर टीम संतुलन तक पर सवाल उठ रहा था ,आज वही टीम जीत के विजयी रथ पर सवार होकर बिना हारे शीर्ष पर है. जिसका क्रेडिट रोहित शर्मा ‘HITMAN‘ को देना गलत नहीं होगा.
वर्ल्ड कप से पहले कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म से लेकर उनकी टीम सिलेक्शन तक पर सोशल मीडिया से लेकर News चैनल्स तक डिबेट और कमेंट्स की लाइन लग गयी थी. यहाँ तक कि संयास तक ले लेने के कमेंट्स स्टार्ट हो गए थे.
वर्ल्ड कप2023 में शानदार और घातक BATTING:
रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे शानदार और रनों के हिसाब से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बन गए. रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित ने एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist ) को पछाड़ दिया है. रोहित ने अबतक वर्ल्ड कप में कुल 143 चौका जमाने में सफल रहे हैं. वहीं, गिलक्रिस्ट ने वर्ल्ड कप में 141 चौका जमाने में सफलता पाई थी. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में अबतक 142 चौका लगाने में सफलता पाई है.
Unstoppable Team Bharat 🔥
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) October 29, 2023
#INDvsENG pic.twitter.com/byl8Ug2SPg
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने इस वर्ल्ड कप में अबतक कुल 20 छक्का लगाने में सफल रहे हैं. दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 19 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा इस साल वनडे में रोहित ने बतौर कप्तान 1000 रन पूरा करने में सफल रहे हैं. वो वनडे में इस साल ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान हैं.
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड:
– 18,000 इंटरनेशनल रन पूरे
– वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
– वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के.
– एक कप्तान के रूप में एक विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड
– 2023 में वनडे में 1000 रन भी किए पूरे
ड्रेसिंग रूम का माहौल:
भारतीय टीम इस समय जोश और आत्मविश्वास से भरी हुयी है. विश्व कप में अब सभी मैच जीत कर शीर्ष पर कायम है. बल्लेबाजी की कमान खुद जब कप्तान आगे बढ़कर उठा रहा हो और कोहली जैसा सीनियर ख़िलाड़ी साथ में अपनी प्रतिभा और तजुर्बा दे रहा हो. बालिंग में बूम बूम बुमराह ,शमी ,कुलदीप और रविन्द्र जडेजा की धारदार गेदबाजी अच्छी अच्छी टीमों को धरशाही कर दे रही हो. तो वो टीम जाहिर सी बात है मनोविज्ञान रूप से बहुत ही सकारात्मक होगी . जिसका क्रेडिट कप्तान रोहित शर्मा को जाता है . जिसने सीनियर जूनियर सभी के बीच बहुत बढ़िया सामंजस्य बना के रखा है . सब खिलाड़ी मिल कर टीम भावना के साथ ग्राउंड पर अपना योगदान दे रहे है .
कप्तानी मिलने के बाद रोहित ने अपना फॉर्म नहीं खोया. इसके विपरीत वह अब अधिक ईमानदारी से खेल रहे हैं और सलामी बल्लेबाज होने के बावजूद खेल खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक खिलाड़ी की शानदार विशेषता है।
टीम में स्थिरता के अलावा उन्होंने सभी खिलाड़ियों का बल्लेबाजी क्रम भी तय कर दिया है और उनमें बार-बार फेरबदल नहीं कर रहे हैं. इससे सभी खिलाड़ियों को टीम में अपनी भूमिका के बारे में जागरूक होने और इसके लिए मानसिक रूप से तैयार होने में मदद मिलेगी।