Apple ने किया iPhone 16 सीरीज के लॉन्च का ऐलान, जानें क्या होगा खास?
iphone 16 launch event: आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। ऐपल का बड़ा लॉन्च इवेंट अगले महीने 9 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है और इसमें आईफोन के अलावा अन्य डिवाइसेज भी लॉन्च होंगे।
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने iPhone 16 सीरीज की लॉन्च का ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Apple का यह खास इवेंट 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा और उम्मीद है कि कंपनी iPhone 16 सीरीज़ के चार नए मॉडल लॉन्च करेगी। इस इवेंट में फोकस नए iPhone 16 सीरीज़ में Apple इंटेलिजेंस फीचर्स पर भी होगा, जो बाद में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक, Apple iPhone 16 सीरीज के कैमरा ऐप से तुरंत तस्वीरें शूट करने या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक नया कैप्चर बटन शामिल करने की संभावना है जो एक फिजिकल कैपेसिटिव बटन होगा और इसमें एक्शन के लिए फ़ोर्स-सेंसिटिव हाफ-प्रेस फ़ीचर का सपोर्ट होगा।
अगले महीने होने जा रहे ग्रैंड इवेंट में ऐपल चार आईफोन मॉडल्स-
We’re glowing with excitement! Monday, September 9. #AppleEvent pic.twitter.com/QRVyZtqXYA
— Greg Joswiak (@gregjoz) August 26, 2024
ऐपल ने अपने अगले इवेंट को It’s Glowtime टैगलाइन के साथ टीज किया है। इस इवेंट को दुनियाभर के लोग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Apple TV, Youtuve और ऐपल के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाइव देख पाएंगे। आप चाहें तो इस लाइवस्ट्रीमिंग के बारे में नोटिफिकेशन पाने के लिए आधिकारिक चैनल्स पर जाकर Notify Me बटन पर क्लिक कर सकते हैं
- iOS 18 के साथ यूजर्स को कई बड़े फीचर नए आईफोन में मिल सकते हैं। इसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, पासवर्ड भूलने जैसी प्रॉब्लेम को खत्म करने के लिए नए अपडेट्स शामिल होंगे।
- आईफोन 16 प्रो में 3,577 mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है। वहीं iPhone 16 Pro Max में 4,441 mAh की बैटरी मिल सकती है।
- इसके अलावा आईफोन 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। iPhone 16 और iPhone 16 प्लस में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में A18 Pro चिप प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।
- मिली जानकारी के अनुसार, iPhone 16 में महत्वपूर्ण हार्डवेयर अपडेट देखने को मिलेगा। iPhone के चिपसेट को अपग्रेड किया जा सकता है जो Apple इंटेलिजेंस का समर्थन करें। वर्तमान में, केवल iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में ही आवश्यक प्रोसेसिंग पावर है।
- iPhone 16 में स्क्रीन साइज को थोड़ा बड़ा हो सकता है। iPhone 16 में कैमरा ऐरे के डिजाइन में बदलवा दिख सकता है। वर्तमान स्क्वायर लेआउट के बजाय वर्टिकल ओरिएंटेशन का विकल्प आ सकता है।
नए M4 Mac
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने हाल ही में बताया कि Apple M4 चिप वाले पहले Mac के डेवलपमेंट में तेजी ला रहा है, जिसे इस साल की शुरुआत में नए iPad Pro के साथ पेश किया गया था। उम्मीद है कि कंपनी M4 चिप वाले MacBook Pro, Mac mini और iMac के नए मॉडल भी इस इवेंट में पेश करेगी।
आपको बता दे कि iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकता है। संकेत मिले हैं कि इसी आयोजन में Apple Watch Series 10 के अलावा Watch Ultra 3, Watch SE 3 से पर्दा उठाया जा सकता है। कंपनी ऑडियो वियरेबल्स AirPods Max 2 और AirPods 4 भी पेश कर सकती है।