आईपीएल 2020: रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग, तीन स्थानों पर चार टीमों का दावा

प्लेऑफ की दौड़ में जीत के साथ रन रेट का भी बढ़ा महत्त्व

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 के प्लेऑफ की जंग बहुत रोचक हो गई है। अभी तक अंक तालिका में शीर्ष स्थान के साथ सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ पहुँच पाई है बाकी तीन स्थानों के लिए चार टीमों में जंग जारी है।

लीग के सिर्फ दो मैच बाकी हैं। तीन स्थानों पर चार टीमों का दावा है। चारो टीमों के पास तीन स्थानों पर कब्जा करने का अवसर है।

आखिरी मैच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि प्लेऑफ में कौन सी टीमें पहुंच पाएंगी। रविवार को हुए दो मुकाबलों में दो टीमों- किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो गया।

अब इन पॉइंट्स से समझें प्लेऑफ की पूरी तस्वीर

  1. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज सोमवार को मुकाबला खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी वह 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहेगी।
  2. कोलकाता नाइट राइडर्स का 14 अंकों के साथ टाई होना तय है।
  3. अगर मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को मंगलवार को हरा देती है तो कोलकाता नाइट राइडर्स 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच में हारने वाली टीम के साथ टाई पर रहेगी।
  4. अगर हैदराबाद मंगलवार को मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली व बैंगलोर के मैच को हारने वाली टीम 14 अंकों पर टाई रहेगी।
  5. अगर ऐसा होता है तो हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर रहेगी क्योंकि उसका नेट रन रेट दिल्ली, बैंगलोर और कोलकाता के मुकाबले बहुत बेहतर है।
  6. कोलकाता यह चाहेगी कि आज दिल्ली व बैंगलोर के बीच होने वाला मुकाबला एकतरफा रहे, यानी जीतने वाली टीम आसानी से जीत जाए। ताकि हारने वाली टीम का नेट रनरेट कोलकाता से खराब हो जाए।
  7. राजस्थान की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही। चेन्नै सुपर किंग्स सातवें और किंग्स इलेवन पंजाब छठे स्थान पर रही।

आईपीएल 2020 अभी तक सबसे प्रतिस्पर्धी आईपीएल है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सबसे निचले पायदान पर रहने वाली टीम के 12 अंक हैं। अभी सिर्फ दो मैच बचे हैं और प्लेऑफ के तीन स्थान अभी तक खुले हैं।

पंजाब, राजस्थान और चेन्नै की टीम बाहर हो चुकी हैं। कुछ समय पहले तक दिल्ली और बैंगलोर की टीम का प्लेऑफ का स्थान पक्का नजर आ रहा था लेकिन अब कुछ भी पक्का नहीं है। कोलकाता, बैंगलोर, दिल्ली और हैदराबाद की टीमों के बीच तीन स्थान कब्जाने का मौका है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि आखिरी मैच तक प्लेऑफ की टीमें तय नहीं हो पा रही हैं। मैच के नतीजों के साथ-साथ नेट रनरेट की भूमिका भी काफी अहम होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button