आईपीएल 2023: GT vs CSK का आज क्वॉलिफायर मुकाबला

आईपीएल 2023 का पहला क्वॉलिफायर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा।

IPL 2023: CSK vs GT Qualifier 1 (Image:Media)

चेन्नई के एम० ए० चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले क्वॉलिफायर मुकाबले में विनर टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरा क्वॉलिफायर जीतना होगा। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि पहले क्वॉलिफायर में ही जीतकर फाइनल में एंट्री कर लें।

IPL 2023 की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई ने 3 मैच खेले हैं और सभी में हार मिली है। हालांकि, यह पहला मौका है, जब ये दोनों टीमें प्लेऑफ में भिड़ रही हैं। ऐसे में धोनी बिना किसी रिस्क के चाहेंगे कि होम ग्राउंड पर मैच जीतकर आगे निकल जाएं। यही वजह है कि रणनीति में माहिर धोनी आज कुछ ऐसी चाल चलेंगे, जिसमें हार्दिक पंड्या हैरान हो सकते हैं। बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाने वाले धोनी की पूरी कोशिश होगी कि टीम अगर पहले बैटिंग करने आए तो विशाल स्कोर बनाए, वर्ना लक्ष्य का पीछा करे तो भी आसानी से जीते।

टूर्नाममेंट में डेथ ओवर्स तक अपनी बैटिंग टालने वाले माही हो सकता है आज अगर मौका मिला तो टॉप ऑर्डर में आयें | क्यूंकि अहम मौके पर चौका जड़ना धोनी की खूबी है। चेन्नई में धोनी एक बार फिर इस पैंतरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह उनका मास्टर स्ट्रोक साबित होगा।

आज की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: रुतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा

गुजरात टाइटंस संभावित XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन/विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, यश दयाल

Back to top button