IPL Auction 2024: विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा, स्टार्क-कमिंस को रिकॉर्डतोड़ कीमत; भारतीय खिलाड़ी समीर और शुभम भी बने करोड़पति

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न हो गई है. इस बार ऑक्शन में 72 खिलाड़ियों की सफल बोली लगी, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे. ऑक्शन में फ्रेंचाइजी टीमों ने दो अरब तीस करोड़ पैंतालीस लाख रुपये (2,30,45,00,000) खर्च किए.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुआ. ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी। मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ में बिके तो पैट कमिंस पर 20.5 करोड़ की बोली लगी। लेकिन इस बीच भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी धनवर्षा हो रही है। अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में पहला नाम शुभम दुबे का आया। 29 साल के दुबे पर 5.8 करोड़ की बोली लगी। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ शामिल किया।

इनके बीच उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी ने भी तूफान मचा दिया. आईपीएल नीलामी में समीर को खरीदने के लिए गुजरात टाइटन्स (GT) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच जमकर जंग चली.

इमेज क्रेडिट :सोशल मीडिया

20 लाख बेस प्राइस वाले समीर को खरीदने लिए पहली बोली चेन्नई ने लगाई. इसके बाद उनकी टक्कर गुजरात टीम से हुई. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने आखिरी बोली 7.40 करोड़ की लगाई और फिर बाहर हो गई. मगर इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने एंट्री कर ली.

दिल्ली ने भी सिर्फ 2 बार ही बोली लगाई और फिर उसने भी हार मान ली. इस तरह गुजरात और दिल्ली से लड़ते हुए आखिर में चेन्नई टीम ने बाजी मारी. आखिर में चेन्नई टीम ने समीर को 8.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया.

समीर ने मौजूदा घरेलू क्रिकेट सीजन और उत्तर प्रदेश टी20 लीग में बल्ले से कहर बरपाया था. समीर ने यूपी टी20 लीग की 9 पारियों में 455 रन बनाए और तीसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 47 गेंदों में लीग की सबसे तेज सेंचुरी भी जड़ी और टूर्नामेंट में कुल 35 छक्के भी ठोके.

यूपी टी20 लीग के बाद अंडर-23 ट्रॉफी में भी समीर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैच खेले, जिसकी 6 पारियों में 37 छक्के जमाते हुए कुल 454 रन बनाए. इसी परफॉर्मेंस के दम पर IPL के स्काउट ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद को बताया था कि समीर दाएं हाथ के सुरेश रैना हैं. यही कारण है कि CSK ने समीर को इतनी भारी भरकर रकम खर्च करके खरीदा है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से लगाई थी आग, अब ऑक्शन में करोड़पति बने शुभम दुबे

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

घरेलू क्रिकेट में अनकैप्ड फिनिशर भी आम नहीं हैं। यहीं पर विदर्भ के दुबे को सबसे अलग बनाता है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। मध्य क्रम के निचले क्रम में खेलते हुए, बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने सात पारियों में 187.28 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए।

शुभम दुबे का बेस ब्राइस 20 लाख रुपये थे। दिल्ली कैपटिल्स ने उनपर बोली की शुरुआत की। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने बिडिंग शुरू कर दी। दोनों के बीच जमकर टक्कर हुई। को भी हार मानने के लिए तैयार नहीं था। बोली धीरे-धीरे एक करोड़ फिर दो करोड़ और देखते देखते 5 करोड़ पार कर गई। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को 5.8 करोड़ में खरीदा।

इन खिलाड़ियों को भी नहीं मिला खरीदार

स्वास्तिक चिकारा (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
रितिक ईश्वरन (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
हिम्मत सिंह (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
शशांक सिंह (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
सुमित वर्मा (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
हर्ष दुबे (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
तनुष कोटियन (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
कमलेश नागरकोटी (भारत)- बेस प्राइस 30 लाख रुपये
प्रदोष पॉल (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
रोहित रायडू (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
जी अजितेश (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये
गौरव चौधरी (भारत)- बेस प्राइस 20 लाख रुपये

Back to top button