CSK vs SRH: “बेबी आने वाला है…”, मैच के बीच में साक्षी धोनी के सोशल मीडिया पोस्ट ने लूटी महफिल
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा दिया। साक्षी ने मैच के दौरान इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच को जल्दी खत्म करने की अपील कर डाली। साक्षी धोनी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया।
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2024 के 46वें मैच में हैदराबाद को 78 रनों से हराकर आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर वापसी कर ली है। दरअसल, सीएसके ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 212 का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद हैदराबाद की टीम केवल 134 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। तुषार देशपांडे ने मैच में 4 विकेट लेने में सफलता हासिल की।
मैच के दौरान साक्षी की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल
साक्षी ने मैच के दौरान इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई। इसमें उन्होंने चेपॉक स्टेडियम में धोनी और सीएसके की टीम की फील्डिंग करती हुई तस्वीर लगाई। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘प्लीज आज इस गेम को जल्दी खत्म करें चेन्नई। बेबी इज ऑन द वे कॉन्ट्रैकशंस शुरू हो चुका है। यह होने वाली बुआ की विनती है।’ साक्षी का यह अजीबोगरीब पोस्ट वायरल हो गया है।
साक्षी का पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि पोस्ट में धोनी की वाइफ ने ये साफ कर दिया कि धोनी पापा नहीं बल्कि फूफा जी बनने वाले हैं और वो बुआ। (Sakshi Dhoni post viral on Internet)
वहीं, मैच की बात करें तो सीएसके की ओर से कप्तान ऋुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 54 गेंद पर 98 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गायकवाड़ ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए, शिवम दुबे ने भी भी मैच में 20 गेंद पर 39 रन बनाकर सीएसके के स्कोर को 212 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।