CSK vs LSG: चेन्नई और लखनऊ की होगी आज भिड़ंत, धोनी पर होगी सबकी निगाहें…
IPL 2024: आईपीएल 2024 का 34वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउन्ड यानि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहा है। टीम ने छह में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
आईपीएल 2024 मे आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से मुकाबला करेगी। पिछले सीज़न इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि CSK ने अपने होम ग्राउंड पर LSG को 12 रनों से पटखनी दी थी। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा। एक तरफ चेन्नई जीत हासिल कर खुद को टॉप-4 में बनाए रखना चाहेगी और दूसरी तरफ लखनऊ जीत के साथ टॉप-4 में आने की कोशिश करेगी। अभी CSK जीत के रथ पर सवार है तो LSG के नवाब भी वापस जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेकरार हैं।
एमएस धोनी गेंदबाजों के लिए साबित हो रहे घातक
आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम के तरफ से छह मैचों में से चार मैचों में बल्लेबाजी की। दिल्ली और मुंबई टीम के खिलाफ उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। एमएस धोनी ने आखिरी मुकाबला मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। मैच में एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को आखिरी तीन गेंद में तीन छक्के और आखिरी गेंद पर एक डबल लेकर 20 रन बनाए थे। मुंबई के खिलाफ एमएस धोनी का स्ट्राइक रेट 500 का था।
कप्तान केएल राहुल का खराब फॉर्म चिंता का विषय
LSG के कप्तान केएल राहुल अब तक अपनी लय में वापस नहीं आ पाए हैं, वहीं उनके स्ट्राइक रेट को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि CSK के ख़िलाफ़ उनके आंकड़े ऐसे हैं कि शुक्रवार की शाम राहुल के नाम हो सकती है। राहुल ने CSK के ख़िलाफ़ अब तक कुल 13 मैचों की 12 पारियों में 41.36 की औसत और 140.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 455 रन बनाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड
चेन्नई और लखनऊ की टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 3 भिड़ंत हो चुकी हैं. इन मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 में जीत दर्ज की, जबकि बाकी का एक मैच बेनतीजा रहा। हालांकि दोनों के बीच हुई पिछड़ी भिड़ंत में चेन्नई ने लखनऊ को शिकस्त दी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मोइन अली/डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर/मयंक यादव।