धर्मशाला में चेन्नई की छठी जीत, पंजाब को 28 रन से हराया
PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब को आईपीएल 2024 के 53वें मैच में 28 रन से हरा दिया है। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 43 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी झटके।
IPL 2024: टॉस गवां कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 139 रन ही बना सकी।जिसमे रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी अपने नाम किया।
चेन्नई की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 11 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ 12 अंक हो गए हैं। इस जीत ने सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं, यह पंजाब की टीम के लिए सातवीं हार रही।