LSG vs RCB: लखनऊ सुपरजायंट्स के खूंखार गेंदबाज का आतंक, विराट कोहली की टीम हुई पस्त

IPL-2024: लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) में लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने मौजूदा सीजन के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हराया। भारतीय युवा तेज गेंदबाज ने RCB के बल्लेबाजों में आतंक भर दिया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए। होमग्राउंड पर बेंगलुरु की टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंडियन प्रीमियर लीग में महज अपना दूसरी ही मुकाबला खेल रहे 21 साल के गेंदबाज ने एक बार फिर से तेज रफ्तार से कहर ढाया। मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 28 रन से जीत दर्ज की। इस जीत में युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की अहम भूमिका रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने अनुभवी ओपनर क्विंटन डि कॉक की फिफ्टी के दम पर 5 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। मयंक की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ ने बैंगलोर को 153 रन पर ढेर कर दिया।

LSG से मयंक यादव ने 3 विकेट लिए। क्विंटन डी कॉक ने 56 बॉल पर 81 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 40, मार्कस स्टोयनिस ने 24 और कप्तान केएल राहुल ने 20 रन बनाए।

टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स की बेंगलुरु की यह तीसरी हार है। टीम को इससे पहले चेन्नई और कोलकाता से भी हार का सामना करना पड़ा था। बेंगलुरु को एकमात्र जीत पंजाब के खिलाफ मिली। दूसरी ओर लखनऊ ने इससे पहले पंजाब को हराया था, वहीं पहले मैच में टीम को राजस्थान के खिलाफ हार मिली थी।

Back to top button