LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स से लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत, जीत की तलाश में उतरेंगे राहुल

IPL 2024: केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसकी निगाहें बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को चंडीगढ़ में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

image credit-social media

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच आज आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में नजरें लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर रहेंगी जिनके लिए इस साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह सीजन काफी अहम माना जा रहा है। लखनऊ को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और यह उसका इस सीजन का दूसरा ही मैच होगा। लखनऊ को अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत की राह पर लौटना है तो उसे इस टीम के खिलाफ हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

वहीं पंजाब किंग्स ने अभी तक दो में एक में जीत हासिल की जबकि एक में उसे हार मिली। शिखर धवन की अगुआई वाली टीम को पावरप्ले में रन गति में तेजी लाने की जरूरत है और ऐसा तभी होगा जब पहले दो मैच में विफल रहने वाले जॉनी बेयरस्टो धमाकेदार बल्लेबाजी करें। सिर्फ आईपीएल में खेलने वाले धवन को भी आगे अपने स्ट्राइक रेट में तेजी लाने की जरूरत है।

घरेलू मैदान पर लखनऊ का प्रदर्शन बेहतर
लखनऊ सुपरजाएंट्स उन टीमों में शामिल है जिनका प्रदर्शन घरेलू मैदान पर तो बेहतर रहता है, लेकिन होम ग्राउंड के बाहर टीम प्रभाव नहीं छोड़ पाती है। हालांकि पंजाब के खिलाफ यह मुकाबला उसके घरेलू मैदान पर ही खेला जाना है। आईपीएल के पिछले सीजन बल्लेबाजों की मददगार पिच पर लखनऊ के तेज गेंदबाजों ने 7.66 रन प्रति ओवर दिए थे जो आईपीएल 2023 में घरेलू मैदान पर मैच खेलने वाली अन्य टीमों की तुलना में सबसे बेहतर था।

पिछले मैच में लखनऊ के गेंदबाज नहीं छोड़ पाए थे प्रभाव
लखनऊ का इस सीजन पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हुआ था। उस मैच में क्रुणाल पांड्या को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाजों ने रन लुटाए थे। लखनऊ को मार्क वुड और डेविड विली की कमी भी खली जिनकी अनुपस्थिति में एलएसजी का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आया। लखनऊ के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहसिन खान, नवीन उल हक और यश ठाकुर पर थी। स्पिनर रवि बिश्नोई भी शुरुआती मैच में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। 

कप्तान राहुल पर रहेंगी सबकी निगाहे
केएल राहुल ने चोट के कारण लंबे समय बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी की है। आईपीएल के इस सीजन के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और राहुल इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हैं। माना जा रहा है कि राहुल ने टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने का फैसला किया है। राहुल ने पहले मैच में उम्दा प्रदर्शन किया था और 58 रनों की पारी खेली थी। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। 

सैम करन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
ऑलराउंडर सैम करन बल्लेबाज के तौर पर तो जलवा बिखेरने में सफल रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी टीम के लिए गेंद से भी वैसा ही प्रभाव छोड़ने की जरूरत है। सैम करन का नई गेंद से रोल आईपीएल 2020 से कन प्रभावित रहा है। पिछले सीजन करन ने 9.66 रन प्रति ओवर खर्च किए जो 2020 की तुलना में 2.79 रन प्रति ओवर अधिक था। 

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्सः शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगटस्टोन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरप्रीत बरार, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Back to top button