IPL 2024: चुनावी मौसम में सिद्धू की कमेंट्री का तड़का, आईपीएल से करेंगे वापसी..

Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लोक सभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। अब वो क्रिकेट की फील्ड में वापसी करने जा रहे हैं। आपको बता दे कि सिद्धू आगामी आईपीएल में कमेंट्री करते दिखेंगे।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

सिद्धू लोक सभा चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं। लंबे समय बाद नवजोत सिद्धू एक बार फिर से क्रिकेट कंमेंटेटर के रूप में अपनी पारी की नई शुरूआत कर रहे हैं। यानी वे इंडियन पॉलिटिकल लीग से दूर रहकर इंडियन प्रीमियर लीग में काम करेंगे। दरअसल पिछले लंबे समय से वह पार्टी की सक्रिय राजनीति से दूर हैं और प्रांतीय लीडरशिप के साथ उनकी पट नहीं रही है। स्टार स्पोर्टस ने अपने इंटरनेट अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर कहा है कि , सरदार ऑफ कामेंटरी बॉक्स इज बैक।

चैनल ने अपने एक्स अकाउंट पर नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि सरदार ऑफ कॉमेंट्री बॉक्स इज बैक. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हाल ही में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख, सिद्धू अमृतसर से तीन बार लोकसभा सांसद, एक बार राज्यसभा सांसद और अमृतसर पूर्व से एक बार विधायक रह चुके हैं. वह पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. चुनाव लड़ने को लेकर हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस आलाकमान ने अभी तक 13 सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

सूत्र: सोशल मीडिया

चुनाव से दूरी क्रिकेट में वापसी

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वह लोक सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सिद्धू ने कहा था कि अगर मुझे लोक सभा चुनाव लड़ना होता तो कुरुक्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ लिया होता। चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब सिद्धू अपनी पुरानी फील्ड में वापसी करने वाले है। आने वाले समय में सिद्धू राजनीति सक्रिय रहेंगे या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

साफ है कि उनके आईपीएल में कमेंटरी करने से वह सक्रिय राजनीति में उस समय दूर रहेंगे जब पार्टी को उनकी जरूरत होगी। चूंकि संसदीय चुनाव और आईपीएल का समय एक ही है इसलिए उनके कमेंटरी में व्यस्त होने से वह चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Back to top button