IPL 2024: विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा, आरसीबी ने कैंसिल किया प्रैक्टिस मैच

RR vs RCB: अहमदाबाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 एलिमिनेटर से पहले विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा बताते हुए अपना अभ्यास सत्र रद्द कर दिया।

अहमदाबाद में आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। लेकिन मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आरही है। खबर है आरसीबी ने अपना प्रैक्टिस मैच रद्द कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली को जान से मारने की धमकी मिली है। इस वजह से उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम ने प्रैक्टिस के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी गई है। हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है

विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 एलिमिनेटर से पहले अपना एकमात्र अभ्यास सत्र रद्द कर दिया था। आरसीबी को नॉकआउट मैच की तैयारी के लिए अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज मैदान में अभ्यास करना था, लेकिन टीम ने बिना किसी आधिकारिक कारण के इसे रद्द करने का फैसला किया। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उसी स्थान पर नेट प्रैक्टिस की। हालाकि कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई, जो कि एक महत्वपूर्ण आईपीएल नॉकआउट मैच की पूर्व संध्या पर असामान्य है।

आनंदबाजार पत्रिका के मुताबिक, गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने संकेत दिए कि RCB द्वारा अपना अभ्यास सत्र रद्द करने और दोनों टीमों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने का कारण कोहली के लिए सुरक्षा खतरा था।

आईपीएल 2024 के शरुआती मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत तरह से वापसी की वह किसी को उम्मीद नहीं है। RCB ने लगातार 6 मैच जीतकर विराट कोहली की टीम ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और टॉप-4 में जगह बना ली। आरसीबी ने करो या मरो के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।  

Back to top button