
IPL 2025 : वेंकटेश अय्यर के मुरीद हुए इयोन मार्गन, KKR के खिलाफ मचाया था तहलका
IPL 2025 KKR vs SRH : वेंकटेश अय्यर की तेज-तर्रार 60 रनों की पारी के बाद वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के बदौलत केकेआर ने एसआरएच पर 80 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।
IPL 2025 KKR vs SRH : केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/6 का स्कोर किया। इसके बाद, 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 2.1 ओवर में नौ रन के अंदर अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए। इसके बाद टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (33) ने बनाए। उनके अलावा कमिंडू मेंडिस 27 (20 गेंद), नीतीश कुमार रेड्डी 19 (15 गेंद) और कप्तान पैट कमिंस 14 (15 गेंद) ही डबल डिजिट में स्कोर कर पाए।
वेंकटेश अय्यर खेली थी ताबड़तोड़ पारी
वेंकटेश अय्यर को इस बार की नीलामी में कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये में फिर से खरीदा था। लेकिन शुरुआती दो मैचों में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 6 और 3 रन ही बना सके थे। फिर हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 29 गेंदों में 60 रन ठोक डाले, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। अब कोलकाता का अगला मुकाबला लखनऊ से होगा।
IPL 2025 : लखनऊ में मैच आज MI और LSG का मैच, देखें रूट डायवर्जन प्लान
इयोन मार्गन ने की तारीफ
पूर्व इंग्लैंड कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की 60 रन की धमाकेदार पारी, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 80 रन की बड़ी जीत में अहम रही और यह पारी आईपीएल 2025 में उनके लिए एक नया मोड़ ला सकती है। पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद यह पारी उनके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है।
मॉर्गन ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, “हमने कई बार देखा है कि जब खिलाड़ियों पर बड़ी कीमत का दबाव होता है, तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। लेकिन वेंकटेश की यह पारी दिखाती है कि शायद अब उनका सीजन सही रास्ते पर आ जाए और कोलकाता की बल्लेबाजी को मजबूती मिले।”इसके साथ ही मॉर्गन ने अजिंक्य रहाणे की शांत और सोच-समझकर की गई कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “रहाणे शानदार थे।
रोहित शर्मा के वायरल वीडियो पर बवाल…, सोशल मीडिया पर मची खलबली