IPL Auction: इस आईपीएल में कितने खिलाड़ी होंगे मालामाल? ऑक्शन के नए नियम से बढ़ेगा खेल का जोश…

IPL Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा. इसमें देश-विदेश के दिग्गज खिलाड़ियों पर भी बोली लगने वाली है

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन दो दिन तक चलेगा, जहां सभी 10 टीमें 574 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इन खिलाड़ियों को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शॉर्टलिस्ट किया है, सभी 10 टीमों के पर्स को मिलाकर देखा जाए तो उनके पास 641.5 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की पूरी तैयारी हो गई हैं. हर तीन साल में आईपीएल में मेगा ऑक्शन होता है, जहां सभी फ्रेंचाइजी नए स्क्वॉड तैयार करने आती हैं, क्योंकि टीमों को काफी कम खिलाड़ी ही रिटेन करने की मंजूर दी जाती है. इस बार भी सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रख पाई हैं. ऐसे में अब सभी फ्रेंचाइजियों की नजर एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने पर रहने वाली है.

Mega Auction कब और कहां पर होगा?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इस बार सऊदी अरब के जेद्दा को चुना गया है. जेद्दा के अबादी अल जोहर एरिना में 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. इस ऑक्शन की शुरुआत स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे और भारतीय समयानुसार 3.00 बजे से होगी, जो दो दिन तक चलेगा.

खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला?

इस बार मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर करवाया था. इनमें से 574 खिलाड़ियों को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शॉर्टलिस्ट लिया है. यानी ऑक्शन में सिर्फ 574 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी, जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं, एक टीम ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है और कम से कम 18 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाना भी जरूरी है. ऐसे में सभी टीमों ने पहले ही 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है.

किन खिलाड़ियों से होगी शुरुआत?

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर सेट से होगी. इस बार दो मार्की प्लेयर सेट बनाए गए हैं. मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क के नाम हैं. वहीं, दूसरे सेट में युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को रखा गया है.

इसके अलावा ईशान किशन, आर अश्विन, हर्षल पटेल, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉनवे, टिम डेविड, रचिन रवींद्र, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, सैम करन और जॉनी बेयरस्टो जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर भी इस ऑक्शन में नजर आएंगे.

किस के पास सबसे ज्यादा पैसा?

सभी टीमों का पर्स 120 करोड़ रुपए है, जिसमें से टीमों ने कुछ पैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने में भी खर्च किए हैं. पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है. वह 110.5 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन में आएगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपए, दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपए, लखनऊ सुपर जायंट्स-गुजरात टाइटंस के पास 69-69 करोड़ रुपए, चेन्नई सुपर किंग्स के पास 55 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 51 करोड़ रुपए, मुंबई इंडियंस-सनराइजर्स हैदराबाद के पास 45-45 करोड़ रुपए और राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ हैं.

मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों के स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), तिलक वर्मा (INR 8 करोड़).

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (4 करोड़), रवींद्र जड़ेजा (18 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़) मथीशा पथिराना (13 करोड़).

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (21 करोड़) यश दयाल (5 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़).

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (16.5 करोड़), राशिद खान (18 करोड़), बी साई सुदर्शन (8.5 करोड़), राहुल तेवतिया (चार करोड़) और शाहरुख खान (चार करोड़).

कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन (12 करोड़), रिंकू सिंह (13 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), रमनदीप सिंह (4 करोड़) और वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़).

सनराइजर्स हैदराबाद: हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रैविस हेड (14 करोड़), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़).

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (16.5 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (4 करोड़).

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जयसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिमरन हेटमायर (11 करोड़), संदीप शर्मा (4 करोड़).

लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़).

पंजाब किंग्स: शशांक सिंह (5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़).

किस के पास कितने स्लॉट खाली?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 8 विदेशी खिलाड़ी समेत 22 स्लॉट भरने उतरेगी. पंजाब किंग्स की टीम में अभी 23 स्लॉट खाली हैं, जिसमें से वह 8 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 21 स्लॉट (7 विदेशी), लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 20 स्लॉट (7 विदेशी), गुजरात टाइटंस के पास 20 स्लॉट (7 विदेशी), चेन्नई सुपर किंग्स के पास 20 स्लॉट (7 विदेशी), कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 19 स्लॉट (6 विदेशी), मुंबई इंडियंस के पास 20 स्लॉट (8 विदेशी), सनराइजर्स हैदराबाद के पास 20 स्लॉट (5 विदेशी) और राजस्थान रॉयल्स के पास 19 स्लॉट (7 विदेशी) खाली हैं.

Back to top button