IPL Auction: मल्लिका सागर करेंगी 263 करोड़ की नीलामी, रचा जाएगा इतिहास
IPL 2024 auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी मल्लिका सागर आयोजित करने वाली पहली महिला नीलामीकर्ता बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मल्लिका, जिन्होंने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी आयोजित की थी
मुंबई की आर्ट कलेक्टर मल्लिका सागर ने WPL 2023 और 2024 के ऑक्शन को होस्ट किया. खेल जगत में काफी जानी जाती हैं. 48 वर्ष की मल्लिका सागर के पास नीलामी में लगभग 25 सालों का अनुभव है और क्रिकेट से पहले वह प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में भी हिस्सा ले चुकी हैं.
कुछ ही देर में आईपीएल 2024 के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होने वाली है. इस ऑक्शन में कुछ चीजें पहली बार होंगी. एक तो ये कि पहली बार आईपीएल का ऑक्शन भारत से बाहर दुबई में होगा. दूसरा ये कि पहली बार ही कोई मेन्स आईपीएल के नीलामी की कमान भारतीय संभालेगा और वो भी एक लड़की. इस मिनि ऑक्शन में करीब 263 करोड़ रुपए के ऑक्शन होंगे. मल्लिका सागर ने हाल ही में वुमेन प्रीमियर लीग की बागडोर संभाली थी. साल 2023 के डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन को संभालने का काम भी मल्लिका सागर ने ही किया था.
कौन हैं आर्ट कलेक्टर मल्लिका सागर?
मुंबई की आर्ट कलेक्टर मल्लिका सागर ने WPL 2023 और 2024 के ऑक्शन को होस्ट किया. खेल जगत में काफी जानी जाती हैं. 48 वर्ष की मल्लिका सागर के पास नीलामी में लगभग 25 सालों का अनुभव है और क्रिकेट से पहले वह प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में भी हिस्सा ले चुकी हैं. वह मुंबई की प्रसिद्ध पुंडोले आर्ट गैलरी में कई नीलामियों को होस्ट कर चुकी हैं. खास बात तो ये है कि 26 साल की उम्र में, वह क्रिस्टीज की पहली भारतीय ऑक्शनियर थी. आईपीएल में उन्होंने चारू शर्मा की जगह ली है. जिन्हें मेडिकल इमरजेंसी में साल 2023 की नीलामी के बीच ह्यू एडमीडेस की जगह ली थी.
10 साल की आईपीएल की नीलामी
रिचर्ड मैडली ने साल 2008 से 2018 तक दुनिया की सबसे बड़े स्पोर्ट्स ऑक्शन में से एक आईपीएल नीलामी को होस्ट किया. वह एक फॉर्मर इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर और सरे फ्रेंचाइज से क्रिकेट प्लेयर रहे हैं. साल 2019 में मैडली की जगह ह्यू एडमीडेस को आईपीएल नीलामी के होस्ट के रूप में नियुक्त किया गया. एडमीडेस ने अपने 35 साल के लंबे करियीर में उन्होंने 2,500 से ज्यादा ऑक्शन को होस्ट किया है. जिनमें 2.7 बिलियन पाउंड यानी 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के अमाउंट के 310,000 से ज्यादा लॉट बेचे हैं.
77 स्लॉट की नीलामी
इस ऑक्शन में सिर्फ 77 स्लॉट के लिए नीलामी होगी. जिसके लिए 333 प्लेयर्स के बीच जंग होगी. कई इंटरनेशनल प्लेयर्स ने 2024 आईपीएल सीजन में खुद हो अवेलेबल बताया है. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप है. जिसकी तैयारियों के लिए आईपीएल को काफी मुफीद माना जा रहा है. ये वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित किया जाएगा. इस आईपीएल में सभी की नजरें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर होंगी. बल्लेबाजों में ट्रैविस हेड और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र का नाम प्रमुख है.