लखनऊ की होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी हार, कोलकाता ने 98 रन से दी मात
LSG vs KKR: लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत आईपीएल 2024 के 54वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हुई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर ने एलएसजी को 98 रन से धूल चाट दी।
IPL 2024: इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के जड़े। उनके अलावा अंगकृष ने 32 रन और कप्तान श्रेयस ने 23 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।