
LSG vs RR: राजस्थान ने लखनऊ को सात विकेट से हराया
IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 सीजन में अपनी 8वीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ राजस्थान अब 16 पॉइंट्स लेकर टॉप पर बरक़रार है।

संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाएंट्स को सात विकेट से हरा दिया। राजस्थान की यह नौ मैचों में आठवीं जीत है। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में राजस्थान ने सैमसन और जुरेल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी से एक ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर जीत दर्ज की।
राजस्थान की टीम प्लेऑफ के करीब
इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है। राजस्थान नौ मैचों में आठ जीत और एक हार के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि मुकाबला हारने के बाद केएल राहुल की अगुआई वाली टीम पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है।