इंडियन प्रीमियर लीग में गब्बर की कप्तानी पारी
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को रोमांचक भरा मुकाबला देखने को मिला। गुवाहाटी स्टेडियम में खेले गए 8वें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट हराकर दूसरी रोमांचित जीत दर्ज की। कप्तान शिखर धवन अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली। धवन ने नाबाद धमाकेदार 86 रन की पारी खेली ।उनका साथ युवा ओपनर प्रभसिमरन ने 60 रन बनाए।
मैच जीतने के बाद शिखर धवन टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए। कहा कि कुछ नर्वस क्षण थे, मैं अपने शांत रहने की कोशिश कर रहा था और अपने गेंदबाजों के साथ योजनाओं पर चर्चा कर रहा था। हमने जो स्कोर बनाया उससे खुश हूं। हमने 197 रन बनाए और मेरे गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट दिए और फिर नाथन ने शानदार गेंदबाजी की।पूरी टीम का प्रयास था। सैम करन और अर्शदीप जैसे अनुभवी गेंदबाज भी टीम में हैं।
धवन ने कहा- मैं आक्रमक बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ समझदारी से भी खेलना चाहता था। एक छोर थामने की कोशिश कर रहा था और अगर मैं आउट हो जाता तो कोई और ऐसा करता। वे युवा हैं और वे सीख रहे हैं। हम सभी अपना सपना जी रहे हैं और हमें इसके बारे में खुश होना चाहिए। एक कप्तान के रूप में मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि खिलाड़ी तनावमुक्त रहने के साथ खुश भी रहें। दो मैचों में हमने अच्छी शुरुआत की है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा हूं। इस साल हमारे पास एक गहरी बल्लेबाजी लाइनअप है, इसलिए हम दूसरी टीम पर दबाव बना रहे हैं।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 197 रन बनाए। शिखर और प्रभसिमरन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की। एक समय ऐसा लगा कि पंजाब 200 के पार का स्कोर बनाएगी, लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की।