पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को बनाया कप्तान, सोशल मीडिया पर ऐलान
नई दिल्ली। आईपीएल टीम पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। पंजाब की टीम आईपीएल 2022 में मयंक की अगुवाई में ही खेलेगी। मयंक अग्रवाल से पहले लोकेश राहुल इस टीम के कप्तान थे।
पंजाब किंग्स की टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नए कप्तान का एलान किया है। टीम का कप्तान बनाए जाने पर अग्रवाल ने कहा कि वो आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की कप्तानी मिलने पर बहुत ही खुश हैं। इस बार वो पंजाब के लिए खिताब जीतने की कोशिश करेंगे। पंजाब की टीम अब तक कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
अग्रवाल ने इससे पहले एक मैच में पंजाब की कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में पहले से ही उनका कप्तान बनना तय माना जा रहा था।
मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब की टीम ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रीटेन किया था। मयंक अग्रवाल पहले खिलाड़ी थे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने जाने से रोका था। उनके अलावा अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रीटेन किया गया था। इसके बाद मयंक का कप्तान बनना तय माना जा रहा था।
ग्रुप बी में है पंजाब की टीम
आईपीएल 2022 में पंजाब को ग्रुप बी में रखा गया है। इसमें उसे चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, बैंगलोर और गुजरात के साथ, दो-दो मैच खेलने होंगे। वहीं मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और लखनऊ के खिलाफ एक मैच खेलना होगा।
पंजाब किंग्स की टीम
खिलाड़ी भूमिका
मयंक अग्रवाल बल्लेबाज
शिखर धवन बल्लेबाज
प्रेरक मांकड़ बल्लेबाज
शाहरुख खान बल्लेबाज
भानुका राजपक्षे बल्लेबाज
जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर
प्रभसिमरन सिंह विकेटकीपर
जितेश शर्मा विकेटकीपर
लियाम लिविंगस्टन स्पिन ऑलराउंडर
ओडिन स्मिथ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
राज बावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
ऋषि धवन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
बेनी हॉवेल ऑलराउंडर
रित्तिक चटर्जी ऑलराउंडर
अथर्व तायडे ऑलराउंडर
बाल्तेज सिंह ऑलराउंडर
अंश पटेल ऑलराउंडर
अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाज
कगिसो रबाडा तेज गेंदबाज
नाथन एलिस तेज गेंदबाज
ईशान पोरेल तेज गेंदबाज
संदीप शर्मा तेज गेंदबाज
वैभव अरोड़ा तेज गेंदबाज
हरप्रीत बरार स्पिनर
राहुल चाहर स्पिनर