Holi के रंग में डूबे इकबाल अंसारी… अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अटूट परंपरा

Ayodhya Ram Mandir Holi: राम नगरी अयोध्या में तपस्वी छावनी में सौहार्द की होली खेली गई. इसमें साधु-संत, युवा और बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी भी होली खेलने पहुंचे. रघुवीरा के गीतों पर झूमते हुए फूलों के साथ अबीर गुलाल उड़ाया.

अयोध्या में वर्षों पहले मस्जिद-मंदिर विवाद के बाद भी सौहार्द की नगरी के रूप में जानी जाती रही है. यहां सभी एक-दूसरे के पर्व व त्योहारों में शामिल होकर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अटूट परंपरा निभाते रहे हैं.

यह भी पढ़ें…

पैसा देकर शख्स ने कटवा लिया अपना प्राइवेट पार्ट! वजह जान पुलिस ने पकड़ लिया माथा

मिल-जुलकर मनाया रंगों का त्यौहार – इकबाल अंसारी
अयोध्या में गुरुवार को तपस्वी छावनी मंदिर परिसर में महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य और साधु संत के साथ बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी गीत-संगीत के बीच होली खेलते नजर आए. साधु-संतों ने भी उन्हें अबीर लगाकर बधाइयां दी. इस दौरान इकबाल अंसारी ने कहा कि यह रंगों का त्योहार है और हम सभी को इसे मिल-जुलकर मनाना चाहिए.

वहीं, जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि होली एक भाईचारे का प्रतीक है और अयोध्या में तो होली की अनूठी परंपरा है. यहां सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलकर इस उत्सव को मनाते हैं.

यह भी पढ़ें…

Amroha में सौहार्द की मिशाल बना ये परिवार… सदियों से बना रहा होली की टोपी

पूरी दुनिया देखती है ईद और होली
इकबाल ने आगे कहा कि राम मंदिर निर्माण होने से जितनी खुशी साधु-संतों को है, उतनी ही हम भी आनंदित हैं. इसके बाद इस वर्ष महाकुम्भ का जो जन सैलाब देखने को मिला, इससे लोगों को रोजी-रोटी मिली. यही असली सौहार्द है. आज ईद और होली को पूरी दुनिया देखती है. यहां पर कोई भेदभाव नहीं, बल्कि रंगों के इस त्यौहार को सभी लोगों को मगन होकर मनाना चाहिए.

ऐसे होता है अयोध्या की होली
अयोध्या में हनुमानगढ़ी से होली की परंपरागत तरीके से शुरुआत होती है. यहां रंगभरी एकादशी के दिन हनुमान जी की पहले पूजा-अर्चना की जाती है फिर नागा साधु पंचकोसी परिक्रमा करते हैं और होली का उत्सव विधिवत आरंभ हो जाता है.

यह भी पढ़ें…

यूपी के गोआश्रय बनें स्वावलंबी… प्रदेश को प्राकृतिक खेती का हब बनाने पर जोर

Back to top button