IRCTC: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर, नई अलर्ट सुविधा शुरु..

IRCTC Update: ट्रेन में सफर करना कुछ लोगों के लिए रोमांचक हो सकता है, जबकि कुछ लोग ट्रेन से यात्रा करने में बहुत घबराते हैं। इसकी एक वजह यह होती है कि कहीं अपना स्टेशन छूट न जाए। स्टेशन आने से पहले कहीं सोते न रह जाएं, इसलिए IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर से आपको मदद मिल सकती है।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की ख़बर है। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो रात के सफर के दौरान ये डर हमेशा बना रहता है कि कहीं आप सोते रह जाएं और आपका स्टेशन न छूट जाए। जिन यात्रियों का स्टेशन देर रात 11 बजे से लेतर सुबह 7 बजे के बीच आने वाला हो, उन्हें रेलवे की ओर से ‘डेस्टिनेशन अलर्ट‘ की सुविधा दी जाती है। पैसेंजर्स 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं। इस सुविधा की वजह से आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा ताकि आपका स्टेशन नहीं छूटे।

भारतीय रेलवे के अनुसार इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्री को सबसे पहले भारतीय रेल के सहयोगी वेंचर IRCTC के 139 नंबर पर मोबाइल से कॉल या मैसेज करना होगा। कॉल रिसीव होने पर भाषा को सलेक्ट करना होगा। उसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाना होगा। इसके बाद यात्री से 10 अंकों का पीएनआर नंबर पूछा जाएगा। फिर PNR नंबर डायल करने के बाद कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा। इस प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन कर गंतव्य स्टेशन के लिए वेकअप अलर्ट फीड कर देगा। इसके बाद मोबाइल पर कंफर्मेशन का SMS प्राप्त हो जाएगा

IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर का उपयोग करने के लिए, आपके पास एक IRCTC अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास एक IRCTC अकाउंट नहीं है, तो आप एक नया अकाउंट बना सकते हैं। IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर एक बहुत ही उपयोगी फीचर है जो आपको अपनी यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुखद बनाने में मदद कर सकता है।

Back to top button