इजराइल की सेना टैंको के साथ गाजा में घुसी, मिला खौफनाक मंजर
Israel-hamas-war: इजराइल की सेना टैंक-बख्तरबंद वाहनों के साथ गाजा पट्टी में घुस गई है. वहां का मंजर खौफनाक था. वहां उन्होंने कुछ शव बरामद किए हैं. जहां हमास ने इजराइल के 150 बंधकों को रखा था। वहां इजराइली सैनिकों को कई लाशें और कुछ सामान मिला है। जो हमास के बंधकों और उन लोगों का बताया गया है जो 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद से लापता थे।

रात भर गाजा में हुई एयर स्ट्राइक में हमास के एयरफोर्स हेड मुराद अबु मुराद के मारे जाने की खबर है। वहीं जंग का असर अब वेस्ट बैंक पर भी दिखने लगा है। वहां, 49 लोगों के मरने की जानकारी है। यहां अब तब 950 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में इजराइली बमबारी में गाजा छोड़कर जा रहे 70 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले इजराइल ने गाजा के उत्तरी शहरों से 11 लाख लोगों को दक्षिणी गाजा में जाने का अल्टीमेटम दिया था।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 7 अक्टूबर से अब तक इजराइल के हमलों से गाजा में 1900 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इनमें 614 बच्चे और 370 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 7600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दूसरी तरफ इजराइल ने कहा है कि उसने लगभग 1,500 आतंकवादियों को मारा है।
नजारा देख दंग रह गई इजराइली सेना
दक्षिणी इजराइल में एक दस्तावेज मिले जिसमें कथित रूप से यह लिखा हुआ है, “सिक्योरिटी फेंसिंग तोड़ो, किबुत्ज पर अटैक करो. लोगों को बंधक बनाओ और आगे के आदेश का इंतजार करो.” कथित रूप से हमास के लड़ाकों को दिए निर्देश में यह भी कहा गया है, “बंधकों को गाजा पट्टी लेकर आओ.” एक कथित टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स में कहा गया है, “किबुत्ज में नेई अकीवा यूथ सेंटर में घुसे, स्कूल की तलाशी लो, बंधकों को पकड़ों, जितने लोगों को मार सकते हो मारो.”
हमास की तरफ से इस स्तर की प्लानिंग देख इजराइली सेना का भी सिर चकरा गया है. इजराइल डिफेंस फोर्स के एक अधिकारी ने इजराइल टाइम्स को बताया कि “इस तरह की प्लानिंग उन्होंने कभी नहीं देखी.” उन्होंने कहा, “जिस स्तर की हमास ने प्लानिंग की है उससे किसी भी इंटेलिजेंस के सिर में दर्द हो जाएगा.”
UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने इजराइल के गाजा सिटी खाली करने के आदेश को तुरंत वापस लेने की अपील की है। वहीं, इजराइली बमबारी के डर से उत्तरी गाजा के लोग पैदल भी अपने घर छोड़कर निकल गए हैं। अब तक 4 लाख लोग गाजा छोड़कर जा चुके हैं। इस पर फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि ये दूसरे नकबे जैसा है।
भारत ने अब तक 447 लोगों को निकाला जा चूका है
भारत सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल के तेल अवीव से आज सुबह भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंचा है। शुक्रवार देर रात 235 लोगों को लेकर फ्लाइट रवाना हुई थी।भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इनके फ्लाइट में बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं।
इजराइल में फंसे 447 लोगों का अब तक रेस्क्यू किया गया है। शुक्रवार सुबह एअर इंडिया की फ्लाइट से 212 लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे।