Israel-Palestine conflict: फिलिस्तीन पर इजराइल का विध्वंसक एयर अटैक, हमास का सर्वनाश तय- नेतन्याहू

इजरायल और फिलिस्तीन का तीन दिन से गाजा पट्टी से युद्ध का सबसे विध्वंसक दौर चल रहा है. जहां इजरायल की एयर फोर्स ने गाजा पर ऐसा हमला बोला तीन घंटे के भीतर 130 टारगेट फिक्स करके इजरायल की एयरफोर्स ने उन्हें गाजा में तबाह कर दिया.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

गाजा पट्टी पर इजराइल ने एक मस्जिद पर हमला किया है. इजराइल ने बीच कैंप पर मस्जिद को निशाना बनाया है. इजराइल के हमले के बाद आसमान में धुंए का गुबार छाया है. गाजा पट्टी पर आमने-सामने की जंग शुरू हो गई है. इजराइली सेना हमास के ठिकानों पर लगातार मिसाइल से हमले कर रही है.

फिलिस्तीन पर इजराइल की सेना लगातार विध्वंसक हमले कर रही है. इजराइली हमलों में हमास को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. इजराइली सैनिकों ने फिलिस्तीन के अल-शती कैंप को तबाह कर दिया है. इजराइली सेना हमास के ठिकानों पर लगातार मिसाइल से हमले कर रही है.

गाजा में इजराइल का एयर अटैक लगातार जारी है. नेतन्याहू ने ऐलान कर दिया है कि ये हवाई हमला तब रुकेगा, जब हमास पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. अगर हमास पर इसी तरह से हमले जारी रहे, तो आने वाले दिनों में उसका सर्वनाश तय है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इजराइल और हमास के लड़ाकों के बीच भीषण जंग चल रही है, इजरायली सेना हमास के हमले का बहुत ही विध्वंसक बदला ले रही है. पिछले 20 घंटे से गाजा पर इजराइल भीषण बमबारी कर रहा है. इजराइली एयरफोर्स अब तक 700 से ज्यादा एयर अटैक कर चुकी है, जिससे गाजा कब्रिस्तान बन गया है. इजरायल के हमले में हमास को बड़ी चोट पहुंची है. वहीं, फिलिस्तीन में तबाही ही तबाही दिखाई दे रही है. इमारतें जमींदोज हो गई हैं. न जाने कितने लोग मलबे में दफन हैं.

वहीं, मीडिया सूत्रों से ख़बर सामने आई है, जिसमें इजराइल ने हमास का अंत तय कर दिया है. इजराइल सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बेंजामिन नेतन्याहू के देश ने दस दिन तक सैन्य कार्रवाई का टारगेट सेट किया है. वह अपने मारे गए लोगों का बदला दस दिनों तक लेगा. इन्हीं 10 दिनों में गाजा पट्टी को तबाह करने से लेकर हमास का खात्मा किया जाएगा.

हमास की लीडरशिप के घरों और दफ्तरों पर निशाना

इजराइल ना सिर्फ हमास के ठिकानों को तबाह कर रहा है, बल्कि हमास की सरकारी इमारतों को भी ध्वस्त कर रहा है. हमास के दफ्तर पर मिसाइलें गिरीं, तो उसकी टॉप लीडरशिप के घर और ठिकाने उड़ा दिए गए. इजराइली सेना के मुताबिक, उसके हमले में हमास के दर्जनभर कमांडर के घर बर्बाद हो गए. हमास की लीडरशिप के घरों और दफ्तरों पर हमला इसलिए हुआ क्योंकि उन्हीं ने इजराइल पर आक्रमण करने का ऑर्डर जारी किया था.

इजराइल ने हमास के 600 से अधिक ठिकाने पर हमला किया

इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध में दोनों तरफ से भीषण तबाही हो रही है. हमास अब तक इजराइल के 22 शहरों पर 8 हजार से ज्यादा रॉकेट दाग चुका है. उसके हमले में अब तक इजराइल के 600 लोगों की जान जा चुकी हैं. अब इजराइल हमास से विध्वंसक बदला ले रहा है. इजराइली एयरफोर्स 24 घंटे के अंदर 700 मिसाइलें दाग चुकी हैं. ये हमले हमास के 600 ठिकाने पर हुए, जिसमें हमास की बहुत बड़ी तबाही हुई है.

हमास का सर्वनाश जारी

  • पिछले 24 घंटे में हमास से जुड़े पांच टावर ध्वस्त हो चुके हैं.
  • इजराइल ने हमास के तीन कमांड सेंटर को खत्म कर दिया है.
  • हमास के इंटेलिजेंस दफ्तर को जलाकर राख कर दिया गया है.
  • गाजा में 13 रिहायशी अपार्टमेंट तहस नहस हो गए हैं.
  • इजराइली मिसाइलों ने गाजा में बैंक की तीन बिल्डिंग को बर्बाद कर दिया है.
  • गाजा में चार अस्पताल भी ध्वस्त हो गए हैं.
  • इजराइल की एयर स्ट्राइक में गाजा में पांच गगनचुंबी टावर और एक मिलिट्री ठिकाना तबाह हो गया.
  • विस्फोट के जरिए वतन टावर को भी जमींदोज कर दिया गया.
  • अहमदी टावर भी पूरी तरह से मलबा बन चुका है.
  • फिलिस्तीन टावर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.
  • अल अकलौक टावर भी धराशाई हो चुका है. ये सभी टावर हमास से जुड़े थे. इसमें हमास के दफ्तर और मिलिट्री हेडक्वार्टर थे. इसीलिए इजराइल ने इसे निशाना बनाया.
  • इसके अलावा इजरायल के हमले में हमास का बद्र ठिकाना भी तहस नहस हो गया.
  • इजरायल ने मतार और शबात अपार्टमेंट को भी मिसाइल से उड़ा दिया.
  • हमले में शेहाब न्यूज़ एजेंसी का दफ्तर भी खंडर बन चुका है.
  • इसके अलावा हमास के इंटेलिजेंस का दफ्तर और इंटेलिजेंस चीफ का घर भी तबाह हो चुका है.
  • इजरायली सेना के मुताबिक, उसके हमले में हमास के तीन कमांड पोस्ट भी जल चुके हैं.
Back to top button