Israel Hamas War: खूनी संघर्ष के बीच युद्ध विराम, बंधकों की रिहाई की उम्मीद..

Israel-Hamas: इजरायल ने खूनी संघर्ष के बीच पहली बार 46 दिन बाद सीजफायर की घोषणा की। चार दिन के युद्धविराम के दौरान दोनों पक्षों के बीच चल रहे जंग पर विराम लग जाएगा।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

फिलिस्तीनी इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) ने चार दिवसीय युद्ध विराम की घोषणा की है। हमास ने बुधवार को कहा कि घिरे तटीय इलाके में 46 दिनों के खूनी संघर्ष के बाद कतर-मिस्र की मध्यस्थता के तहत वह इजरायल के साथ चार दिवसीय युद्धविराम समझौते पर पहुंच गया है। इजराइल ने बुधवार को गाजा में युद्धविराम, फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने के बदले में घिरे क्षेत्र में अधिक मानवीय सहायता के प्रवेश के लिए कतर की मध्यस्थता वाले प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इजरायल के सरकारी न्यूज चैनल कान टीवी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजरायली सरकार ने इन चार दिनों के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए 50 बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की घोषणा की है, जिसमें सभी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इन 4 दिनों के दौरान इजरायल और हमास के बीच की जंग रुकी रहने की संभावना है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- मैं 7 अक्टूबर को इजरायल पर क्रूर हमले के दौरान हमास की ओर से बनाए गए बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के समझौते का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि बंधक जिन्होंने बेइंतहा कष्ट झेला है, वो समझौते के पूरी तरह लागू होने के बाद अपने परिवारों से दोबारा मिल सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल में घुस कर और रॉकेट दाग कर हमला किया था। इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे और कई लोगों को हमास के हमलावरों ने बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल में हमास के खिलाफ हमले शुरू की। दोनों पक्षों में जारी संघर्ष में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं।

Back to top button