ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजराइल ने मचाई तबाही…अमेरिका ने दी हिदायत
Israel-Iran War: इजरायल ने 1 अक्टूबर के हमले के बदले में कार्रवाई करते हुए, शनिवार के तड़के ईरान को एयरस्ट्राइक कर करारा जवाब दिया है. इजरायल के इन हमलों से भड़क कर ईरान ने इजरायल को जवाब के लिए तैयार रहने की धमकी दी है. हालांकि, ईरान ने इजरायल के हमलों में लिमिटेड डैमेज होने की बात कही है.
इजरायली सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इजरायल का हमला व्यापक, सीधे निशाने पर और बिल्कुल सटीक थे. इसके साथ ही उन्होंने ईरान को जवाबी कार्रवाई करने पर इसके संभावित परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
ईरान ने की इसराइली हमलों की पुष्टि
ईरान ने इसराइली हमले की पुष्टि कर दी है. ईरानी वायुसेना ने एक बयान में कहा है कि ईरान की राजधानी तेहरान में धमाके की छह आवाजें सुनी गईं। हवाई सुरक्षा सिस्टम ने तेहरान में तीन जगहों पर हमले को नाकाम कर दिया। ईरान ने इस्राइल पर जवाबी हमले की धमकी भी दी है। ईरान ने कहा है कि इन हमलों का सफलतापूर्वक सामना किया गया. इनसे कुछ जगहों पर ‘सीमित नुकसान’ पहुंचा है.
इस्राइली हमले की सऊदी अरब ने की आलोचना
इस्राइल के ईरान पर हमले की सऊदी अरब ने आलोचना की है और इसे ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे संघर्ष को खत्म कराने के लिए एकजुट होकर कार्रवाई करें। वहीं हमले के बाद इस्राइल ने अपना हवाई क्षेत्र एहतियातन बंद करने का फैसला किया है। ईरान ने भी हमले के तुरंत बाद अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था और सभी उड़ानों को रद्द कर दिया था, लेकिन अब ईरान ने अपनी उड़ान सेवाओं को फिर से चालू करने का फैसला किया है।
ईरान को अमेरिका ने दी चेतावनी
वहीं अमेरिका भी इस्राइल के समर्थन में आ गया है और उसने ईरान को जवाबी हमले को लेकर चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा कि ईरान पर इजराइल के हमलों के बाद दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद हो जाने चाहिए, उसने तेहरान को चेतावनी दी कि वह इजराइल के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई न करे। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस्राइल ने ईरान पर हमले से पहले ही व्हाइट हाउस को इसके बारे में जानकारी दे दी थी।
अर्द्धसरकारी समाचार एजेंसी तसनीम ने कहा है कि इसराइल को इसके ‘बराबर ही प्रतिक्रिया’ देखने को मिल सकती है. इसराइली सेना ने पहले ही कहा है कि अगर ईरान ने तनाव बढ़ाने की नई कोशिश शुरू की तो वो जवाबी कार्रवाई के लिए मजबूर होगी.
यह भी पढ़ें…