जयप्रद देसाई खोलेंगे IPL के फर्जीवाड़े की पोल, गुजरात से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय सट्टेबाजों के तार

अंतर्राष्ट्रीय सट्टेबाजों की मिली भगत से फर्जी आईपीएल कराया जा रहा था जिसका का तार गुजरात से जुड़ा है। लेखक फराज एहसान ने अपनी किताब ‘फर्स्ट कॉपी’ में विस्तार से उजागर किया है। अब इस कहानी को लेकर फिल्म बनाने की तयारी चल रही है उम्मीद है कि अगले साल फिल्म रिलीज हो जाएगी

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

Fake IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने फाइनल की ओर पहुंच रहा है. इस बार आईपीएल में बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटे और अविश्वनीय रिकॉर्ड कायम हुए. वहीं, आईपीएल के 17वें सीजन को लेकर लोगों के बीच बड़ा क्रेज है और इस दौरान सट्टेबाजी के भी कई मामले देखने को मिलते हैं. आईपीएल 2024 के दौरान आईपीएल 2022 में हुए स्कैम पर फिल्म बनने जा रही है. ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, ‘कौन प्रवीण तांबेट और ‘मुखबीर’ फेम डायरेक्टर जयप्रद देसाई आईपीएल स्कैम पर फिल्म बनाने जा रहे हैं.

लेखक फराज एहसान की किताब ‘फर्स्ट कॉपी’ ने क्रिकेट की सबसे मशहूर इंडियन प्रीयर लीग के दौरान चलने वाले सट्टे को विस्तार से उजागर किया है। इस पूरी धांधली के तार गुजरात से जोड़ते हुए फराज एहसान ने इस पूरे मामले की विस्तार से तफ्तीश की। उनकी ये किताब आईपीएल के समानांतर चलने वाले फर्जी आईपीएल की कहानी कहती है। ये ऐसा मामला रहा है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सट्टेबाजों की मिली भगत भी सामने आई। अब इसी किताब पर एक फिल्म बनने जा रही है।

फराज एहसान की किताब ‘फर्स्ट कॉपी’ पर फिल्म बनाने का बीड़ा निर्माता, पटकथा लेखक और निर्देशक जयप्रद देसाई ने उठाया है। अपनी फिल्म ‘कौन प्रवीण तांबे?’ से सुर्खियों में आए जयप्रद की वेब सीरीज ‘मुखबिर’ भी काफी चर्चा में रही है। न्यूयॉर्क से सिनेमा में परास्नातक करने वाले जयप्रद की एक और फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जयप्रद देसाई की फर्जी आईपीएल कांड पर बनने जा रही इस फिल्म की पटकथा हुसैन दलाल और अब्बास दलाल ने मिलकर लिखी है। ये दोनों भाई हिंदी सिनेमा में ‘2 स्टेट्स’, ‘ये जवानी है दीवानी’, और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्में लिखने के लिए जाते हैं। दोनों ने अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘फर्जी’ भी लिखी है। भुवन बाम की सीरीज ‘ताजा खबर’ में भी दोनों का काम काफी सराहा गया।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म
फर्जी आईपीएल कांड पर आधारित इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी और इसके निर्माता इस फिल्म को अगले साल रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म के कलाकारों और तकनीशियनों का चयन शुरू हो चुका है। हिंदी सिनेमा के एक बड़े हीरो को फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

Back to top button