Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत, कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड?

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई है.

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर 26 लोगों के मौत होने की पुष्ठि हुई है। वहीं करीब 17 लोग घायल है।  मृतकों में इजरायल व इटली के दो विदेशी पयर्टकों के साथ देश के अन्य राज्यों के सैलानी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं।

पीएम मोदी ने लिया हालात का जायजा

सूत्रों के अनुसार, जैसे ही प्रधानमंत्री का विमान उतरा, अधिकारियों ने उन्हें हमले की स्थिति, शुरुआती जांच और मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। यह बैठक एयरपोर्ट पर ही एक विशेष सुरक्षा घेरे में आयोजित की गई, ताकि पीएम को बिना देरी हालात का पूर्ण जायजा दिया जा सके।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि घाटी में शांति सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएं और इस हमले के पीछे शामिल आतंकी नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई हो।

मरने वालों की सूची जारी

हमले से पहले की गई थी रेकी

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकियों ने हमले से करीब 16 दिन पहले इलाके की रेकी की थी। ऐसी जानकारी मिली है कि 1 से 7 अप्रैल के बीच आतंकियों ने इलाके की रैकी थी। यह भी खबर है कि पहलगाम के ऊपरी इलाकों में हिमपात कम होते ही आतंकियों के लिए पहाड़ी रास्ते खुल गए थे। संदेह है कि ये आतंकी पहाड़ों से नीचे उतरकर बैसारन पहुंचे।

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाए गए, जहां अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि हमें 26 शव मिले हैं, जिन्हें (बुधवार की सुबह) सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर लाया गया। शवों को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) ले जाया जाएगा।

 

  • Beta

Beta feature

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button