Encounter in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4 जवान शहीद

Encounter in Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान चार जवानों ने दम तोड़ दिया।

Jammu Kashmir Terror Attack: दहशतगर्द जम्मू-कश्मीर में लगातार शांति भंग करने की फिराक में हैं। अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जम्मू संभाग के जिला डोडा के देसा वन क्षेत्र में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि देर रात तक चली मुठभेड़ में कैप्टन सहित सेना के चार जवान वीर गति को प्राप्त हो गए।

सेना के 4 जवान हुए हैं शहीद 

बता दें कि जम्मू के डोडा जिले में सोमवार देर रात भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया। आतंकवादियों की सूचना मिलते ही सेना मौके पर पहुंची और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार (16 जुलाई, 2024) को मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने 4 मौतों की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर जवानों ने दुर्गम इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक अधिकारी समेत 4 जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया।

सेना ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है और अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर अभियान शुरू किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने देसा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की है, लेकिन कहा कि “अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।”

जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने जरनल उपेंद्र द्विवेदी को फोन कर कहा कि आतंकवादी और उनके संगठनों को लेकर कोई ढिलाई न बरती जाए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से डोडा में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ को लेकर भी जानकारी ली. सेना प्रमुख से उचित एक्शन लेने की बात कही है।

Back to top button