Reasi Bus Attack: श्रद्धालुों की बस पर आतंकी हमला, ड्राइवर की बहादुरी ने बचाई कई जान

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकियों ने बड़ा हमला किया। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की जिससे बस खाई में गिर गई। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।

जम्मू के रियासी में शिवखोड़ी से कटरा लौट रही श्रद्धालुों की बस पर घात लगाए बैठे आंतकियों ने हमला क दिया। ये बस जैसे ही रियासी पहुंची आतंकी बीच सड़क पर खड़े होकर गोलियां बरसाने लगे। आतंकियों की एक गोली ड्राइवर को लगी। गोली लगने के बाद ड्राइवर विजय कुमार के शरीर से खून बहने लगा। गोली लगने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी। ड्राइवरे ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए गोलीबारी का निशाना बनने के बावजूद चालक बस को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया। लेकिन बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई। दुखद बात यह है कि अब तक ड्राइवर और कंडक्टर समेत नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

रियासी की सीनियर एसपी मोहिता शर्मा ने बताया, ‘शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की. ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और बस खाई में गिर गई.’ शर्मा ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है तथा 33 अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

NIA को सौंपी गई जांच
सूत्रों का कहना है कि सेना की वर्दी में आए नकाबपोश आतंकियों ने रियासी में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला किया था और फिर पास के जंग में जा छिपे। इस आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फ़ॉरेंसिक टीम भी जंगल में छानबीन कर रही है। उधर सूत्रों ने बताया कि NIA इस आतंकी हमले की जांच करेगी। ख़बर है कि NIA के एसपी स्तर के अधिकारी की एक टीम रवाना हो भी गई है। NIA की फोरेंसिक टीम भी स्पॉट पर जा रही है।

पीएम मोदी की हालात पर नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीर्थयात्रियों की बस पर हुए इस आतंकवादी हमले के बाद हालात का जायजा लिया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मनोज सिन्हा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और मुझे स्थिति पर लगातार नजर रखने तथा परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.’

एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा के अनुसार शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस खाई में गिर गई। परिणामस्वरूप,इस घटना में 33 लोग घायल हो गए। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि शिव खोरी मंदिर को सुरक्षित कर लिया गया है तथा क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया गया है।

Back to top button